बांसवाड़ा.शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के No School No Fees संबंधी बयान को लेकर गैर सरकारी स्कूल संचालक भड़क गए हैं. इस मामले पर शिक्षा बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले गैर सरकारी स्कूल संचालक आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं.
इसी क्रम में समिति संयोजक हेमलता शर्मा और प्रवक्ता सीमा शर्मा सहित एक प्रतिनिधिमंडल हर जिला मुख्यालय पर पहुंचकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने में जुटा है. अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर समिति के संयोजक शर्मा रविवार को बांसवाड़ा पहुंची. निजी स्कूल संचालकों से चर्चा के बाद उन्होंने यहां मीडिया से भी बातचीत की.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में करीब 50 हजार स्कूल संचालित है और इनके जरिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर करीब 11 लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है. शिक्षा मंत्री डोटासरा के स्कूल नहीं तो फीस नहीं बयान से स्कूल संचालकों के सामने कई प्रकार की परेशानियां उत्पन्न हो गई है. जब फीस ही नहीं होगी तो वे अपने कर्मचारियों को किस प्रकार वेतन दे पाएंगे.
उन्होंने शिक्षा मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके एक बेतुके बयान के कारण साधन संपन्न लोग भी फीस देने से बच रहे हैं. इससे करीब 11 लाख लोगों के सामने बेरोजगार होने का खतरा उत्पन्न हो गया है. यहां तक कि आर्थिक संकट के कारण अब तक 9 स्कूल संचालक आत्महत्या कर चुके हैं, जिसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है.