राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Satish Poonia in Banswara: राहुल गांधी जहां-जहां जाते हैं, वहां भाजपा की सरकार बनती है, राजस्थान में भी बनेगी- सतीश पूनिया - BJP claims to form government

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया एक दिवसीय यात्रा पर शनिवार को बांसवाड़ा (Satish Poonia in Banswara) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जहां-जहां प्रचार के लिए राहुल गांधी जाते हैं, वहां भाजपा की सरकार बनती है. राजस्थान में भी ऐसा ही होगा.

Satish Poonia in Banswara
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया

By

Published : Dec 25, 2021, 6:45 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 8:02 PM IST

बांसवाड़ा. भारतीय जनता पार्टी की ओर से दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण जिले में आयोजित किया गया. प्रशिक्षण के दूसरे और अंतिम दिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने इसे संबोधित किया. कार्यक्रम के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनेगी. राहुल गांधी जहां-जहां प्रचार-प्रसार के लिए जाते हैं, वहां-वहां भाजपा की सरकार (BJP claims to form government) बन जाती है.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री देश को आगे ले जाना चाहते हैं, उसी तरह हमें हमारे क्षेत्र को आगे रखना है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनेगी. उन्होंने कहा हाल ही में सरकार के 3 वर्ष पूरे हुए हैं. जब जनता से पूछा गया तो पास होने लायक नंबर भी नहीं मिले. साथ ही यह कहना नहीं भूले कि प्रदेश की सरकार कई हिस्सों में बटी हुई है.

राहुल गांधी जहां-जहां जाते हैं, वहां भाजपा की सरकार बनती है, राजस्थान में भी बनेगी-पूनिया

पढ़ें:Tourism Minister angry on colour of turban: महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस कार्यक्रम में BJP के रंग के साफे पर पर्यटन मंत्री ने जताई नाराजगी

ओवैसी तो एक सिरफिरा व्यक्ति है

पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ओवैसी एक सिरफिरा व्यक्ति है. साथ ही कहा कि यह देश सनातनी हिंदुओं का है और उनका ही रहेगा. किसी के कुछ करने या कहने से कोई परिवर्तन नहीं आएगा. साथ ही कहा कि प्रदेश अब अपराधों की राजधानी हो गया है. सरकार ने जो वादे किए थे वह पूरे नहीं हुए सभी जगह वादाखिलाफी हुई है.

पढ़ें:Baran Zila Pramukh election: क्रॉस वोटिंग पर भाजपा ने प्रमोद जैन भाया पर लगाया खरीद-फरोख्त का आरोप

पहले दिन 8 सत्र तो दूसरे दिन 5 सत्र

पूनिया ने दोपहर बाद माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद भाजपा के जिला स्तरीय प्रशिक्षण को संबोधित किया. भाजपा की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहले दिन 8 सत्र तो दूसरे दिन 5 सत्र आयोजित किए गए. जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह राव सहित तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इन सत्रों को संबोधित किया. जिला स्तरीय प्रशिक्षण है मीडिया मैनेजमेंट से लेकर बूथ स्तर तक का प्रशिक्षण दिया गया.

Last Updated : Dec 25, 2021, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details