बांसवाड़ा. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया दो दिवसीय दौरे पर सोमवार रात को बांसवाड़ा (Poonia Banswara Visit) पहुंचे थे. यहां माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी करनी और कथनी में अतंर है. कांग्रेस पार्टी में आपसी मतभेद है और आरोप भाजपा पर लगाया जा रहा है.
जयपुर रोड स्थित एक कार्यकर्ता के घर पर की गई प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सरकार 2018 में बनी तो राजभवन में दो-दो मुख्यमंत्री के नारे लगे, तभी से जनता भुगत रही है. भले ही कांग्रेस के नेता कहते हैं कि ये उनके घर का झगड़ा है. पर जब यही घर की बात राजभवन तक बात पहुंच जाए तो बड़ी बात है. प्रदेश की सरकार 50 दिन बाड़े में बंद रहती है और आरोप भाजपा पर लगते हैं.
बांसवाड़ा दौरे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी केरल में (Poonia reply on Congress Accusation) पदयात्रा कर रहे हैं. इसी से पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी देश के प्रति कितनी समर्पित है. बीते दिनों वीडियो वायरल होने की बात को लेकर उन्होंने कहा कि वे अक्सर कांग्रेस नेताओं से मिलते रहते हैं. उनके साथ चाय भी पीते हैं. अब कौन, किस उद्देश्य से वीडियो बनाकर वायरल कर रहा है, यह तो उसे ही पता होगा.
पढ़ें. इन्वेस्ट राजस्थान समिट के दावे खोखले, कांग्रेस के अंतर्कलह में भाजपा का कोई रोल नहीं : राठौड़
गहलोत तो जोधपुर को ही नहीं संभाल सके :उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान (Congress accused BJP of Rajasthan Political Crisis) कांग्रेस सरकार का चरित्र प्रदेश की जनता पूरी तरह देख चुकी है. मुख्यमंत्री जोधपुर से आते हैं और जोधपुर को ही संभाल नहीं सके. अब प्रदेश का क्या हाल होगा, स्वयं सोच सकते हैं. भले ही सरकार को 4 साल होने वाले हैं पर यहां मुख्यमंत्री की कुर्सी की लड़ाई आज भी जारी है. पूरी सरकार 50 दिन बारे में बंद रहती है और आरोप बीजेपी पर लगते हैं.
पूनिया ने कहा कि कांग्रेस का आरोप है कि राजस्थान में उलटफेर के पीछे भाजपा है. तो क्या मंत्री धारीवाल के घर पर हाल ही में जो कुछ हुआ, उसमें भाजपा का हाथ था. क्या टेंट भारतीय जनता पार्टी ने वहां लगाए थे. दाल बाटी चूरमा की व्यवस्था हमने तो नहीं की, फिर भी कांग्रेस कहती है कि यह घर की लड़ाई है. जबकि इससे पूरी जनता दुखी है. साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन में आलोचना विरोध घोषित, सब कुछ जायज है.
पढ़ें. मुख्यमंत्री की कमजोरी ने राजस्थान में 200 मिनी सीएम खड़े कर दिए हैं: राजेंद्र राठौड़
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सोमवार रात में लोधा स्थित मयूर मिल गेस्ट हाउस पहुंचे थे. यहां रात्रि में उन्होंने गरबा का आनंद लिया. इसके बाद सुबह माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना और हवन किया. इसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार की कुछ योजनाओं की शुरुआत की. इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत और सम्मान किया गया. वहीं, माता त्रिपुरा सुंदरी के दरबार में पूनिया से पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी पहुंचीं थीं.