राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सतीश पूनिया ने वसुंधरा राजे को लेकर दिया बड़ा बयान - सतीश पूनिया का बयान

सतीश पूनिया ने बांसवाड़ा दौरे पर वसुंधरा राजे समर्थकों की ओर से पार्टी के समकक्ष संगठन खड़े करने के सवाल पर कहा कि किसी भी नेता को इस प्रकार के संगठन खड़े नहीं करने चाहिए, इससे गलत संदेश जाता है.

satish pooina statement,  vasundhara raje
सतीश पूनिया ने वसुंधरा राजे को लेकर दिया बड़ा बयान

By

Published : Jun 20, 2021, 7:50 PM IST

बांसवाड़ा. राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया एक दिवसीय दौरे पर रविवार को बांसवाड़ा पहुंचे. पूनिया पूर्व विधायक भवानी जोशी के भाई वासुदेव जोशी को श्रद्धांजलि देने के लिए आए थे. वासुदेव जोशी का कोरोना से मई में निधन हो गया था. सतीश पूनिया भाजपा के कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं, जिनका कोरोना से निधन हो गया है.

पढे़ं: राजस्थान भाजपा में सीएम की कुर्सी के लिए शीत युद्ध तेज, समर्थक हैं आगे...पर्दे के पीछे 'कौन'

इस दौरान मीडिया ने जब सचिन पायलट के भाजपा में चुनावों से पहले या बाद में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा तो पूनिया ने कहा कि यह समय बताएगा कि कौन जुड़ेगा और कब जुड़ेगा और कैसे जुड़ेगा. फिलहाल कुछ नहीं कह सकते. वहीं जब पूनिया से वसुंधरा राजे समर्थकों की ओर से लगातार पार्टी के समकक्ष संगठन खड़ा करने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी के समकक्ष संगठन खड़े करने से पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. पर किसी भी नेता को इस प्रकार के संगठन खड़े नहीं करने चाहिए, इससे गलत संदेश जाता है. काम करने के लिए पार्टी है और संगठन है.

गहलोत सरकार नैतिक रूप से कमजोर हो चुकी है

सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार नैतिक रूप से कमजोर हो चुकी है. हमने अपनी लाइफ में पहली बार देखा जब प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री को हटाना पड़ा हो. कांग्रेसी विधायक पार्टी के खिलाफ पत्र लिख रहे हैं, धरना दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details