बांसवाड़ा .शहर के निकट भापोर गांव में कुछ लोगों ने सागवारिया ग्राम पंचायत के सरपंच पति करण डामोर पर हमला कर दिया. डामोर की स्कॉर्पियो पर तोड़फोड़ कर उन्हें बाहर निकाला और मारपीट की गईl पूर्व सरपंच डामोर ने वहां से बात कर अपनी जान बचाईl हाथापाई के दौरान उनकी करीब सवा दो लाख की कीमत की सोने की चेन गायब हो गई. गांव के लोगों ने सरपंच पति को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां सूचना पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक एकत्र हो गए. उनके सिर और पीठ पर चोटे आईl प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
राजस्थान में यहां सरपंच पति पर हमला...गाड़ी में की तोड़फोड़ - police
बांसवाड़ा जिल के एक सरपंच पति पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने सरपंच पति की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की है....
हॉस्पिटल से समर्थकों के साथ कोतवाली थाना पहुंचकर पूर्व सरपंच डामोर ने रिपोर्ट दी. जिसमें करीब आधा दर्जन लोगों को नामजद किया गया हैl पुलिस ने मामले की जांच करते हुए स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में कर लियाl पुलिस के अनुसार ग्राम पंचायत सरपंच ललिता डामोर के पति करण अपने ड्राइवर के साथ स्कॉर्पियो लेकर भापोर गांव से निकल रहे थे. तभी स्कूल के पास अचानक रोड पर आधा दर्जन युवक खड़े हो गए. वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही उन लोगों ने गाड़ी के कांच फोड़ दिएl हमलावर युवकों ने सरपंच पति को बाहर खींच लिया और मारपीट करने लगे. लेकिन डामोर झटका देकर वहां से भाग निकले और एक कार्यक्रम में पहुंच गए.
गांव के लोगों को पता चला तो वे डामोर को महात्मा गांधी चिकित्सालय बांसवाड़ा ले आए. सूचना पर ग्राम पंचायत से बड़ी संख्या में उनके समर्थक हॉस्पिटल पहुंच गए. डामोर के सिर में 3 टांके आए हैं. वहीं पीठ पर भी चोट आई है. मारपीट के दौरान 75 ग्राम वजनी सोने की चेन भी गायब हो गई. संभवत हमलावर युवक शराब के नशे में थे और होली की वसूली के मकसद से रोड पर बैठे थे. बताया जाता है कि दिन में भी हमलावरों ने वाहन चालकों के साथ मारपीट कीl सहायक पुलिस उप निरीक्षक रोमेंग पाटीदार ने बताया कि 6 जनों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.