राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा : स्थाई करने की मांग को लेकर सफाई कर्मचारी चढ़े पानी की टंकी पर, पुलिस मौके पर पहुंची - rajasthan latest news

बांसवाड़ा नगर परिषद में स्थाई नहीं किए जाने से नाराज सफाई कर्मचारी पानी की टंकी पर चढ़ गए. 65 कर्मचारी लंबे समय से स्थाई करने की मांग कर रहे हैं.

बांसवाड़ा न्यूज, Banswara News
बांसवाड़ा में पानी की टंकी

By

Published : Oct 6, 2021, 3:19 PM IST

बांसवाड़ा. नगर परिषद में स्थाई नहीं किए जाने से नाराज सफाई कर्मचारी पानी की टंकी पर चढ़ गए. कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं हो रही है. नगर परिषद प्रशासन को जानकारी मिलते ही मौके पर भारी-भरकम पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया है.

पढ़ें- एलपीजी सिलेंडर की बढ़ीं कीमतें आज से होंगी प्रभावी

बांसवाड़ा नगर परिषद की ओर से स्थाई नहीं करने से नाराज सफाई कर्मचारी पानी की टंकी पर चढ़ गए. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. सफाई कर्मचारियों के अनुसार कुल 65 कर्मचारी लंबे समय से स्थाई करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है. उन्हें स्थाई नहीं किया जा रहा है. ऐसे में पानी की टंकी पर चढ़ने लिए विवश हुए हैं. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. आयुक्त नगर परिषद प्रभुलाल भाबोर को भी मामले से अवगत करा दिया गया है.

मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात

प्रशासन को जानकारी मिलते ही मौके पर भारी-भरकम पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है. डीएसपी गजेंद्र सिंह राव भी मौके पर पहुंच गए.जिला प्रशासन और नगर परिषद के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. डीएसपी ने बताया कि समझा बुझाकर सफाई कर्मियों को नीचे उतार लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details