राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बासंवाड़ाः जूते और कपड़े शो रूम में चोरी, वारदात CCTV में कैद - banswara news

बांसवाड़ा के कस्टम चौराहा स्थित जूते और कपड़े के शोरूम को चोरों ने निशाना बनाया है. चोर ताले तोड़कर शोरूम से कुछ कपड़ों और जूतों के साथ गल्ले में रखी नगदी भी उड़ा ले गए. वहीं चोरी की वारदात CCTV में कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है.

theft in banswara, banswara theft news, बांसवाड़ा में दुकान में चोरी
ताला तोड़कर दुकान में चोरी

By

Published : Mar 4, 2020, 9:19 PM IST

बांसवाड़ा.शहर के कस्टम चौराहा स्थित जूते और कपड़े के शोरूम में चोरी की घटना सामने आई है. चोर ताले तोड़कर चोर शोरूम में घुसे और कुछ जूते और कपड़े के साथ नगदी निकाल ले गए. वहीं चोरी की यह पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई. वारदात की जानकारी पर शो रूम मालिक ने इस संबंध में कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है.

ताला तोड़कर दुकान में चोरी

जानाकारी के अनुसार चोरी की वारदात रविवार रात की बताई जा रही है. शोरूम संचालक रुपेश चंदानी देर रात शोरूम से घर लौटा था. सोमवार सुबह शोरूम पहुंचे तो गेट के ताले टूटे देख कर सन्न रह गए. अंदर गल्ले का लॉक भी टूटा हुआ था. जूते और कपड़े दोनों का कलेक्शन अलग अलग था,दोनों ही दुकानों का कलेक्शन करीब 31हजार रुपए गल्ले में थे. दोनों की दुकानों से कुछ जोड़ी जूते और कपड़े भी गायब थे. जिसके बाद शोरूम के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए.

ये पढ़ेंःबांसवाड़ाः अपहरण के मामले को रफा-दफा करने की एवज में हेड कांस्टेबल ने वसूले 5000, ACB के हत्थे चढ़ा

बता दें कि सीसीटीवी फुटेज में एक युवक ताला तोड़ने के बाद शोरूम में भी नजर आ रहा है. शोरूम को खंगालने के बाद संचालक चंदानी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी. चोरी गए सामान के बारे में रिपोर्ट दी गई. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए गए है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details