बांसवाड़ा. शहर में गुरुवार को दोपहर करीब 2.30 बजे लूट की बड़ी वारदात हुई है. बैंक में कैश जमा करवाने जा रहे रिलायंस पेट्रोल पंप के कर्मचारी से बाइक सवार दो बदमाशों ने साढ़े 5 लाख रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. वारदात की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने नाकाबंदी करवाई. लेकिन अबतक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.
रिलायंस पेट्रोल पंप के कर्मचारी भंवरलाल ने बताया कि गुरुवार दोपहर 2.30 बजे वह बाइक से साढ़े 5 लाख रुपए कैश बैंक में जमा करवाने जा रहा था. इसी दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उसे ओवरटेक किया और पैसों से भरा बैग छीन कर भागने लगे.
बांसवाड़ा में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मचारी से 5.50 लाख रुपए की लूट पढ़ें.बाड़मेर में SBI का ATM उखाड़ ले गए बदमाश, मशीन में थे 9 लाख रुपए
उसने भी आरोपियों का पीछा करने की कोशिश की लेकिन बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए. इसके बाद वह सीधे कोतवाली थाने पहुंचा और मामले की जानकारी पुलिस को दी. इस पर कोतवाल रतन सिंह चौहान ने शहर में नाकाबंदी कराई. लेकिन बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया.
कई जगह दिखे थे सीसीटीवी कैमरों में संदिग्ध
शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान ने बताया कि जिस जगह लूट की वारदात होना सामने आया है. वहां पास की दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. साथ ही शहर में कई अन्य जगहों पर भी संदिग्ध दिखाई दिए. आरोपी ब्लैक कलर की पल्सर बाइक पर सवार थे. फिलहाल प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.