राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा से अहमदाबाद और बड़ौदा के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू, मध्य प्रदेश की स्वीकृति का इंतजार - बांसवाड़ा में बस शुरू

बांसवाड़ा डिपो और भी कई रूट पर बस सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है. जिसके तहत प्रदेश के दूरदराज के शहरों के लिए नए रूट जारी करने के साथ ही गुजरात के अहमदाबाद और बड़ौदा के लिए भी बसें लगा दी गई है.

बांसवाड़ा में रोडवेज, बांसवाड़ा में लॉकडाउन,  banswara news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  बड़ौदा के लिए रोडवेज,  बांसवाड़ा डिपो
रोडवेज सेवा शुरू

By

Published : Jul 2, 2020, 8:05 PM IST

बांसवाड़ा.लॉकडाउन के बाद उदयपुर संभाग में सबसे पहले रोडवेज का संचालन करने वाला बांसवाड़ा डिपो और भी कई रूटों पर बस सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है. प्रदेश के दूरदराज के शहरों के लिए नए रूट जारी करने के साथ ही गुजरात के अहमदाबाद और बड़ौदा के लिए भी बसें लगा दी गई है. हालांकि मध्य प्रदेश के लिए भी प्रस्ताव भेजा गया है और सरकार की हरी झंडी मिलने के साथ ही निकटवर्ती शहरों के लिए सेवा शुरू कर दी जाएगी.

अहमदाबाद और बड़ौदा के लिए रोडवेज सेवा शुरू

लॉकडाउन के तीसरे फेज में बांसवाड़ा डिपो को कुछ शहरों के लिए बसें चलाने की अनुमति दी गई थी. उसके बाद से ही रूट लगातार बढ़ाए जा रहे हैं. पहले फेज में भीलवाड़ा, अजमेर और चित्तौड़गढ़ के लिए एक-एक बस लगाई गई. इसके बाद ब्यावर डिपो के लिए भी अनुमति दे दी गई. धीरे-धीरे करते हुए अब डिपो से करीब 30 रूट पर बसों का संचालन किया जा रहा है. अब लंबी दूरी की बसों का संचालन भी शुरू किया जा रहा है और उसके तहत टोंक और जोधपुर के लिए भी बसें लगा दी गई है.

पढ़ेंः4 जुलाई को PM मोदी और जेपी नड्डा प्रदेश भाजपा इकाइयों से लेंगे फीडबैक, पूनिया सहित जुड़ेंगे प्रमुख नेता

इसके अलावा अंतर राज्य बस सेवा भी शुरू की जा रही है. फिलहाल अहमदाबाद और बड़ौदा रूट पर बस चलाई जा रही है और गुजरात के अन्य शहरों और मध्य प्रदेश के निकटवर्ती शहरों तक बस सेवा शुरू करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. गुजरात और मध्य प्रदेश सरकार की अनुमति के तुरंत बाद बस सेवा शुरू कर दी जाएगी.

आगार के मुख्य प्रबंधक रवि मेहरा के अनुसार वर्तमान में 30 रूटों पर बसें लगाई गई है. गुजरात और मध्य प्रदेश सरकार की अनुमति के बाद निकटवर्ती शहरों के लिए भी बस संचालन शुरू किया जाएगा. फिलहाल पैसेंजर लोड 55 से 60% चल रहा है. अगले कुछ दिनों में यात्री भार बढ़ने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details