बांसवाड़ा. सरकार द्वारा लॉकडाउन के चौथे चरण में उदयपुर संभाग में केवल बांसवाड़ा डिपो से ही बस संचालन को मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही दो रूटों पर बसें चलाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. इनमें एक बांसवाड़ा से जयपुर और दूसरी प्रतापगढ़ तक के लिए मंजूरी शामिल है. बता दें कि रविवार को जयपुर जाने वाली बस के लिए 11 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया, लेकिन बस की रवानगी के समय तक मात्र 9 लोग ही बस स्टैंड पर पहुंचे.
वहीं अन्य दो रजिस्ट्रेशन वाले यात्रियों को डिपो द्वारा बार-बार मोबाइल फोन से संपर्क किया गया, लेकिन उनका कोई प्रत्युत्तर नहीं मिला. इस पर 9 सवारियों के साथ बस रवाना कर दी गई. इस दौरान बांसवाड़ा से जयपुर रवाना हुई यह बस खाली नजर आ रही थी. बता दें कि रवानगी से पहले सवारियों का सैनिटाइज किया गया और मॉस्क पहनने के बाद ही उन्हें बस में एंट्री दी गई.