बांसवाड़ा.शहर के कॉलेज रोड पर शनिवार रात को दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस घटना में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि हादसे में जख्मी दूसरे व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए उदयपुर रेफर किया गया है. सब इंस्पेक्टर कैलाशचंद ने बताया कि शहर के कॉलेज रोड पर शनिवार रात को रति तलाई की तरह जाने वाले मोड के समीप यह हादसा हुआ. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों जख्मियों को लहूलुहान अवस्था में महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां 40 वर्षीय राहुल ओझा पुत्र अशोक ओझा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
जबकि हादसे में जख्मी दूसरे व्यक्ति की शिनाख्त गढ़ी निवासी वीरू पुत्र गणेश लाल के रूप में हुई है, जिसकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है. ऐसे में उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, भगत सिंह कॉलोनी निवासी राहुल के घर पर जैसे ही इस घटना की सूचना मिली पूरे कॉलोनी में कोहराम मच गया. बता दें कि राहुल महात्मा गांधी अस्पताल में ही नर्सिंग कर्मचारी के तौर पर सेवारत था. जबकि उसकी पत्नी यहीं कार्यरत है. ऐसे में अस्पताल में भी शोक की लहर छा गई.