राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Banswara : दो बाइकों की भिड़ंत में नर्सिंग कर्मचारी की मौत, एक की हालत नाजुक - बाइकों में आमने सामने की भिड़ंत

बांसवाड़ा में शनिवार रात को दो बाइकों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घायल दूसरे व्यक्ति की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

Road Accident in Baswada
Road Accident in Baswada

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 3, 2023, 9:40 AM IST

Updated : Sep 3, 2023, 12:42 PM IST

सब इंस्पेक्टर कैलाशचंद

बांसवाड़ा.शहर के कॉलेज रोड पर शनिवार रात को दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस घटना में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि हादसे में जख्मी दूसरे व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए उदयपुर रेफर किया गया है. सब इंस्पेक्टर कैलाशचंद ने बताया कि शहर के कॉलेज रोड पर शनिवार रात को रति तलाई की तरह जाने वाले मोड के समीप यह हादसा हुआ. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों जख्मियों को लहूलुहान अवस्था में महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां 40 वर्षीय राहुल ओझा पुत्र अशोक ओझा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

जबकि हादसे में जख्मी दूसरे व्यक्ति की शिनाख्त गढ़ी निवासी वीरू पुत्र गणेश लाल के रूप में हुई है, जिसकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है. ऐसे में उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, भगत सिंह कॉलोनी निवासी राहुल के घर पर जैसे ही इस घटना की सूचना मिली पूरे कॉलोनी में कोहराम मच गया. बता दें कि राहुल महात्मा गांधी अस्पताल में ही नर्सिंग कर्मचारी के तौर पर सेवारत था. जबकि उसकी पत्नी यहीं कार्यरत है. ऐसे में अस्पताल में भी शोक की लहर छा गई.

इसे भी पढ़ें -Road Accident In Dholpur : कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, हादसे में एक की मौत, दो की स्थिति नाजुक

पिछले साल हुई थी पिता मौत - राहुल के पिता अशोक ओझा की पिछले साल सितंबर माह में ही मौत हो गई थी. राहुल दो भाई है, जिसमें वो वह छोटा भाई था. साथ बताया गाय कि राहुल के पिता मूल रूप से मध्यप्रदेश के रहने वाले थे और वो पिछले लंबे अरसे से बांसवाड़ा आकर रह रहे थे.

Last Updated : Sep 3, 2023, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details