बांसवाड़ा.शहर के बाहुबली कॉलोनी में समाधिस्थ आर्जव महाराज का निधन होने के बाद उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दूरदराज से भी जैन समाज के लोग आए थे. दर्शन के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं की एक कार भीमपुर के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं हादसे में एक महिला की मौत हो गई है.
ग्रामीणों ने घायल लोगों को तत्काल महात्मा गांधी चिकित्सालय बांसवाड़ा पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद सलूंबर उदयपुर निवासी नर्मदा पत्नी हीरालाल को मृत घोषित कर दिया. घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर थी. साथ ही सूचना के आधार पर बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग हॉस्पिटल पहुंच गए और घायलों की सेवा में जुट गए.