राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा : राजस्थान पुलिस दिवस के मौके पर 'रन फॉर पीस' का अयोजन

बांसवाड़ा में राजस्थान पुलिस दिवस के मौके पर रविवार को सुबह पुलिस विभाग द्वारा 'रन फॉर पीस' का आयोजन किया गया. इस  रैली में पुलिस विभाग के अलावा शहर के विभिन्न तबकों के लोगों ने भाग लेकर अपनी सहभागिता निभाई.

रन फॉर पीस में बांसवाड़ा ने लगाई दौड़, विजेताओं का सम्मान

By

Published : May 26, 2019, 10:30 AM IST

बांसवाड़ा.राजस्थान पुलिस दिवस के मौके पर पुलिस विभाग की ओर से रविवार को 'रन फॉर पीस' का आयोजन किया गया. यह रैली करीब सुबह 6 से बजे शुरू हुई, जिसमें पुलिस विभाग के अन्य लोगों ने अपनी मौजुदगी दर्ज कराई.

इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए युवा वर्ग में खासा उत्साह देखने को मिला. जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने प्रताप सर्किल पर हरी झंडी दिखाकर रन 420 में शामिल प्रतिभागियों को रवाना किया. यह रैली करीब 4 किलोमीटर दूर कागदी पिकप के पास पहुंची. जहां एक वाटिका में प्रतिभागियों के लिए समापन समारोह का आयोजन किया गया.

रन फॉर पीस में बांसवाड़ा ने लगाई दौड़, विजेताओं का सम्मान

इस समारोह में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से विजेता प्रतियोगियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम और एसबीआई बैंक के रीजनल मैनेजर बाबूलाल बुनकर तथा चीफ मैनेजर सुशील कुमार त्रिवेदी ने प्रारंभ में प्रतिभागियों को सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details