बांसवाड़ा.कोरोना संदिग्ध महिला की मंगलवार शाम आइसोलेशन वार्ड में मौत हो गई थी, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार देर रात को नेगेटिव आई है. हालांकि रिपोर्ट से पहले संदिग्ध महिला की मौत ने जिला प्रशासन के कान खड़े कर दिए थे. लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली हैं.
वहीं चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से मंगलवार को देर रात कुशलगढ़ स्थित महिला के घर पहुंच कर, उसके परिजनों सहित संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया गया है. गौरतलब है कि जिले में अब तक इस महिला सहित 18 लोगों के सैंपल भेजे गए थे और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है.
जानकारी के अनुसार कुशलगढ़ निवासी 48 वर्षीय एक महिला को सर्दी- जुकाम के चलते संदिग्ध मानते हुए सोमवार को महात्मा गांधी चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. यह महिला 22 मार्च से बीमार थी. इलाज के लिए कुशलगढ़ सीएससी गई, जहां 4 दिन इंजेक्शन दवा और ड्रिप चिढ़ाने के बाद भी स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ तो 25 मार्च को फिर से वह सीएससी गई.