बांसवाड़ा. जिला प्रशासन अब तक कुशलगढ़ तक पहुंच चुके कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी तरह निपट भी नहीं पाया था कि अब जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ गया है. यहां शुक्रवार देर रात अब न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली एक महिला की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इस महिला की रिपोर्ट ने प्रशासन में खलबली मच गई.
वहीं, महिला रोगी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस-प्रशासन न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और उसके आस-पास के इलाके को सील करने की तैयारी में जुट गया है. महिला के अलावा उसके परिवार की सभी सदस्यों को महात्मा गांधी चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में लाया गया है.
पढ़ें:कोरोना का रैपिड टेस्ट करने वाला राजस्थान पहला राज्य: CM गहलोत
फिलहाल महिला में कोरोना वायरस संक्रमण कैसे फैला, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली 38 साल की महिला सर्दी, जुकाम और बुखार से पीड़ित हुई. इसके बाद उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया. जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे संदिग्ध मानते हुए उसका सैंपल लिया था. शुक्रवार देर रात उसकी रिपोर्ट आई. इसके बाद प्रशासन ने महिला और उसके परिवार के सभी सदस्यों को तत्काल प्रभाव से आइसोलेशन वार्ड लाया गया. साथ ही भीलवाड़ा पॉलिसी के तहत न्यू हाउसिंग बोर्ड और उसके आ-पास की कॉलोनियों को सील किया जा रहा है.