राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पत्नी और बच्चों की हत्या के बाद दुष्कर्म के आरोपी ने की खुदकुशी, गुजरात में चल रहा था मामला - दुष्कर्म के आरोपी ने की खुदकुशी

बांसवाड़ा निवासी एक शख्स पर गुजरात के राजकोट में दुष्कर्म का (Rape accused commits suicide) मामला दर्ज था. आरोपी तीन महीने जेल में भी रहा, लेकिन जेल से रिहाई के बाद सीधे अपने गांव पहुंचा. जहां उसने पत्नी और बच्चों की पहले हत्या की और आखिर में खुद भी फांसी के फंदे से लटक खुदकुशी कर ली.

Rape accused commits suicide
Rape accused commits suicide

By

Published : Dec 8, 2022, 9:24 AM IST

बांसवाड़ा.जिले के उदयपुरा बड़ा ग्राम पंचायत के पितापुरा गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की जहर देकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी फांसी के फंदे से लटक (Rape accused commits suicide with family) खुदकुशी कर ली. ऐसे में उसका पूरा परिवार ही खत्म हो गया. बताया गया कि 40 वर्षीय मोहन डामोर के खिलाफ गुजरात के एक कोर्ट में दुष्कर्म का मामला चल रहा था. जिसमें वो 3 महीने जेल की सजा भी काट (first killed wife and children) चुका था. इससे वो अवसाद में था और आखिरकार उनसे यह कदम उठाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. साथ ही बताया गया कि गुरुवार को सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

पीथापुर निवासी 40 वर्षीय मोहन डामोर के घर से बुधवार की शाम करीब 4 बजे चार शव बरामद हुए. जिनकी शिनाख्त 36 वर्षीय शारदा डामोर, उनका 14 वर्षीय बेटा हरीश और 5 वर्षीय बेटे राहुल के रूप में हुई. इन सभी के शव घर के अंदर चारपाई पर पड़े मिले, जबकि मोहन डामोर साड़ी के (Rape accused commits suicide) फंदे से लटका पाया गया. घटना की जानकारी तब हुई जब मोहन के पिता नाथू बुधवार की शाम को अपने रिश्तेदारी से लौटकर बेटे मोहन के घर आए. जैसे ही उन्होंने घर के अंदर देखा तो उनके होश उड़ गए. एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि संभव है कि यह शव 2 दिन पुराने हो, फिलहाल एफएसएल व अन्य टीम जांच में जुटी है.

इसे भी पढे़ं - नाबालिग से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो वायरल करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

साथी महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप: ग्रामीणों ने बताया कि मोहन गुजरात के (Rape case registered in Gujarat) राजकोट में मेहनत मजदूरी करता था. जहां उसकी एक महिला से दोस्ती हुई थी. उसी महिला ने मोहन के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. उसके बाद वो तीन माह जेल में भी रहा था. दो दिन पहले ही उसकी पेशी हुई थी.

पत्नी और बच्चों को दिया जहर:प्राथमिक जांच में सामने आया है कि उसने बच्चे और पत्नी को खाने में जहर दे दिया. जिससे उनकी मौत हो गई और उसके बाद खुद भी फांसी के फंदे से लटक खुदकुशी कर ली. गांव की बस्ती से उसका घर दूर था. वो खेत में बने घर में अपने परिवार के साथ रहता था. लिहाजा किसी को उक्त घटना की कोई भनक भी नहीं लगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details