राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रंगोली के माध्यम से दिए कोरोना से बचाव के संदेश, बताया मास्क का महत्व

बांसवाड़ा में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण को लेकर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने सड़कों पर रंगोली बना कर कोरोना से बचाव के संदेश दिए.

rajasthan news, banswara news
बांसवाड़ा में आय़ोजित हुई रंगोली प्रतियोगिता

By

Published : Oct 16, 2020, 8:53 PM IST

बांसवाड़ा. राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण को लेकर चलाए जा रहे जन आंदोलन के तहत जिले में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस कड़ी में शुक्रवार को शिक्षा विभाग के माध्यम से शहर के कई स्थानों पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कर कोरोना से बचाव संबंधी संदेश दिया गया.

जिला प्रशासन की ओर से नो मास्क नो एंट्री मुहिम के अंतर्गत सुबह 8 से लेकर 10 तक अंबेडकर सर्किल पर लियो कॉलेज, मोहन कॉलोनी चौराहे पर न्यू लुक कॉलेज, महात्मा गांधी हॉस्पिटल के सामने वागड़ श्री कॉलेज और महात्मा गांधी हॉस्पिटल चौराहे पर अरावली कॉलेज की ओर से जनजाति विश्वविद्यालय के अकादमी प्रभारी डॉ. अशोक काकौड़िया के नेतृत्व में रंगोली बनाई गई.

यह रंगोली आने जाने वाले लोगों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र रही. जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने रंगोली प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने रंगोली बना रहे प्रतिभागियों से कहा कि जीवन को सफल करने का एक ही मूल मंत्र है कि हमेशा प्रयास करते रहे. असफलता के बाद ही सफलता ही सफलता है.

पढ़ें-बांसवाड़ा: अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई, मुख्य मार्ग पर खड़े केबिन किए जब्त

नकारात्मक परिणाम पर निराश होने की जरूरत नहीं है. उससे सीख ले कर कामयाबी को हासिल किया जा सकता है. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव देवेंद्र सिंह भाटी ने भी रंगोली प्रतियोगिता का निरीक्षण किया और वहां मौजूद लोगों को प्रोत्साहित करने के साथ मास्क के महत्व के बारे में बताया. नो मास्क नो एंट्री कार्यक्रम के नोडल अधिकारी दीपेश शर्मा ने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम इस महीने के अंत में घोषित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details