राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा के रामजी मंदिर मठ का मामला, ग्रामीणों ने एसपी से मंदिर के ताले खुलवाने का किया आग्रह

बांसवाड़ा के रामजी मंदिर मठ को लेकर चल रहे विवाद के मामले में गुरुवार को विभिन्न समाज के लोग जिला मुख्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने एसपी से मंदिर के ताले खुलवाने का आग्रह किया है.

Banswara News,  Ramji temple monastery case
बांसवाड़ा के रामजी मंदिर मठ का मामला

By

Published : Aug 13, 2020, 9:44 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के मोटा टांडा गांव में रामजी मंदिर पादर मठ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक पक्ष के बाद गुरुवार को बड़ी संख्या में विभिन्न समाजों के लोग जिला मुख्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर मंदिर के ताले खुलवाने का आग्रह किया.

ग्रामीणों का कहना था कि आपसी विवाद को कुछ लोगों ने मंदिर से जोड़ दिया, इससे सारे समाज के लोग आहत हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवा कर ग्रामीणों को मंदिर में आने-जाने की अनुमति दी जाए. जानकारी के अनुसार मंदिर के बाहर कुछ दिनों पहले दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा. इस प्रकरण को लेकर एक पक्ष के लोग एसपी के पास पहुंचे और उन्हें मामले से अवगत कराया.

पढ़ें-बाड़मेर: भूमि विवाद में छोटे भाई को परिवार समेत पीटा, एफआईआर दर्ज

मंदिर विवाद को देखते हुए प्रशासन की ओर से मंदिर पर ताला लगा दिया गया. इससे समाज के विभिन्न वर्गों के लोग दुखी होकर गुरुवार को बांसवाड़ा पहुंचे. विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने यहां पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर इस प्रकरण के बारे में अवगत कराया. उन्होंने कहा कि समाज विशेष के कुछ लोगों की ओर से अपने निजी स्वार्थ के चलते यह विवाद पैदा किया गया है और इसका खामियाजा पूरा गांव भुगत रहा है. गांव के लोगों ने मंदिर के ताले खुलवा कर मामले की निष्पक्ष जांच करवाने का आग्रह किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details