कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). सावन के अंतिम सोमवार को जिले में हिरण नदी किनारे स्थित प्राचीन सोमनाथ महादेव मंदिर से दोपहर 3 बजे भोलेनाथ की धूमधाम से शाही सवारी निकाली गई. शाही सवारी से पूर्व एकता समिति द्वारा कुशलगढ़ नगर को भगवा पताकाओं से सजाया गया. जिससे महाकाल की नगरी प्रकाशमयी नजर आई.
पढ़ें - अयोध्या में हमें ना हक चाहिए ना हुकूमत, सिर्फ राम मंदिर चाहिए : अरविंद सिंह मेवाड़
सोमनाथ मंदिर से भगवान भोलेनाथ की आरती की गई. फिर भोलेनाथ की पालकी को एकता समिति के कार्यकर्ता कंधो पर उठाकर कस्बे के प्रमुख मार्गो से ले गए. वहां से रात्रि आठ बजे सवारी थांदला मार्ग स्थित नागनाथ महादेव पहुंची. इससे पूर्व शाही सवारी का कस्बे में फुलों की वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया. ईद व शाही सवारी दोनों के आयोजन के अवसर पर कुशलगढ़ में सामाजिक एकता व सदभावना की मिसाल पेश की गई.
समिति के कार्यकर्ताओं में हर्षवर्धन पण्डया, हितेष भाई पडियार, नितिन सौलंकी, वैभव बैरागी, शनि परमार, आदित्य व्यास, भावेश पण्डया, मयंक टेलर, महेन्द्रप्रतापसिंह झाला,अरूण जोशी, प्रितेश पण्डया, विजय त्रिवेदी, जेपी बैरागी, आशिष टेलर, अनुज तंवर सहित तीन सौ से अधिक लोगों ने सहयोग किया. कानून व शांति व्यवस्था मे कुशलगढ़ सीआई हनुवंतसिंह सिसोदिया के निर्देशन में कुशलगढ, पाटन, सज्जनगढ, बांसवाडा से पुलिसकर्मी तैनात रहे.