राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा : कैंसर दिवस पर नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली - rajasthan news

विश्व कैंसर दिवस बांसवाड़ा में लोगों को कैंसर के प्रति जागरुक बनाने के लिए रैली का आयोजन किया गया. साथ ही महात्मा गांधी चिकित्सालय में विशेष कैंप लागकर लोगों की निशुल्क जांच भी गई.

बांसवाड़ा लेटेस्ट खबर, बांसवाड़ा कैंसर रैली, banswara latest news, rajasthan news
नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली

By

Published : Feb 4, 2020, 5:23 PM IST

बांसवाड़ा.विश्व कैंसर दिवस पर मंगलवार शहर में रैली निकाली गई. रैली की शुरुआत महात्मा गांधी चिकित्सालय से की गई. नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने रैली में शामिल छात्र-छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर हॉस्पिटल परिसर में विशेष कैंप भी लगाया गया.

नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली

सभापति त्रिवेदी प्रमुख चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एच एल ताबियार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नंदलाल चरपोटा आदि ने रैली को हॉस्पिटल परिसर से रवाना किया. इसमें बड़ी संख्या में नर्सिंग छात्र और छात्राएं शामिल थी. छात्र-छात्राओं के हाथ में न केवल कैंसर के कारणों को दर्शाने वाली तख्तियां थी, बल्कि लोगों को जागरूक करने की दृष्टि से नारे भी लगाते चल रहे थे. रैली हॉस्पिटल तिराहा होते हुए महात्मा गांधी सर्कल से पुनः चिकित्सालय परिसर पहुंची. इस मौके पर हॉस्पिटल परिसर में कैंसर जांच के लिए विशेष कैंप लगाया गया. जिसका बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया.

यह भी पढे़ं- Minister साहब की ऐसी मजबूरी...खुद ही मंत्री के दरबार में फरियाद लेकर पहुंच गए

हॉस्पिटल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चरपोटा ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हमने रैली निकाली. जागरूक रहकर इस रोग का निदान करवाया जा सकता है. जरूरत इस बात की है कि प्रारंभ में ही इसका पता लग जाए, तो प्रारंभिक स्तर पर ही इसका उपचार किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details