राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद : जिला कलेक्टर ने किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन, मिल सकेगी कोरोना मरीजों को राहत

कोरोना की इस दूसरी लहर के बीच लगातार आ रही ऑक्सीजन की कमी के दौरान राजसमंद जिले में ऑक्सीजन प्लांट शुरू होना एक बड़ी राहत की बात है. जिससे राजसमंद वासियों को ऑक्सीजन की हो रही किल्लत से कोरोना मरीजों की दिक्कत से थोड़ी राहत मिलेगी.

ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन,Inauguration of oxygen plant
ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

By

Published : May 12, 2021, 2:06 PM IST

राजसमंद. कोरोना महामारी के संक्रमण से मुकाबला करने के लिए सभी स्तर पर सतत् प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में कालीवास ग्राम पंचायत के अंतर्गत जिले के एकमात्र मेडिकल कॉलेज अनंता इंस्ट्यिूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एण्ड रिसर्च सेन्टर में सिक्योर मीटर के सहयोग से संचालित होने वाले ऑक्सीजन प्लान्ट का उद्घाटन जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने फिता काटकर किया.

जिला कलक्टर पोसवाल ने बताया कि राज्य सरकार अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही है. सरकार के साथ ही कई निजी प्रतिष्ठान भी सहयोग कर रहे हैं. इसी के तहत सिक्योर मीटर ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अनंता अस्पताल में 36 से 40 सिलेंडर प्रतिदिन की उत्पादन क्षमता से ऑक्सीजन प्लान्ट लगवाया है. जिसका उत्पादन उद्घाटन के साथ ही शुरू हो गया है.

प्लान्ट के बारे में बताते हुए रजिस्ट्रार डॉ. नितिन शर्मा ने बताया कि हम सिक्योर मीटर के आभारी है जिनके सहयोग से उक्त प्लान्ट को लगवाया गया है. यह प्लान्ट लगने से काफी हद तक ऑक्सीजन कि किल्लत दूर होगी. आगे भी प्रयास किए जा रहे हैं कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी ना आ पाए और मरीजों को कहीं रेफर ना भेजना पड़े.

पढ़ेंःकोविड वार्ड में मरीजों की हालत देख आसाराम हुए असहज, जोधपुर AIIMS के दूसरे ICU में किया शिफ्ट

सिक्योर मीटर के एमडी सुकेत सिंघल ने बताया कि अनंता अस्पताल के अलावा संभाग में लगभग 4 जगह और इस तरह के प्लांट लगवाए जा रहे हैं. इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष नारायणसिंह राव, डॉ. भगवान विश्नोई, एसडीएम अभिषेक गोयल, मंदिर मण्डल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेन्द्र ओझा, देलवाड़ा तहसीलदार हुकुम कंवर, अनंता चिकित्सालय प्रबंधक नितिन शर्मा, डॉ. भगवान विश्नोई, डॉ. हेमंत बंसल, आरआई रविंद्र श्रीमाली सहित अन्य उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details