घाटोल (बांसवाड़ा).जिले की घाटोल ग्राम पंचायत में करीब 9 हजार की आबादी है. जिसमें कुल 9 हजार 447 मतदाता है. जो गांव की सरकार बनाने में भूमिका निभाएंगे. वैसे तो घाटोल कस्बे में मूलभूत सुविधा का अभाव है. क्षेत्रफल और आबादी के मुताबिक घाटोल नगर पालिका के बराबर है लेकिन, राजनैतिक उपेक्षा के चलते यह वर्तमान में ग्राम पंचायत है.
इसके साथ ही राजस्थान की सबसे बड़ी पंचायत समिति, उपखण्ड और तहसील होने के बाद भी इस ग्राम पंचायत में जो विकास होने चाहिए थे वो नहीं हो पाए. घाटोल ग्राम पंचायत में वर्तमान सरपंच गौतमलाल राणा है जो की पूर्व में एक बार सरपंच रह चुके है और इन्होंने अपने कार्यकाल में कुछ काम करवाए भी है लेकिन, ग्राम पंचायत के बजट के अनुसार इतनी बड़ी आबादी वाली ग्राम पंचायत में कुछ योजनाए बजट के अभाव में सफल नहीं हो पाई. वहीं, विपक्ष और क्षेत्र की जनता के मुताबिक घाटोल विकास की नजर से देखे तो काफी पिछड़ा हुआ है.
पढ़ें-सांसद कनक मल कटारा ने की मोदी सरकार की प्रशंसा, कहा- सरकार जनता की भलाई के लिए लाती है अधिनियम
घाटोल ग्राम पंचायत में विकास कार्य की दरकार
- सड़कों पर स्ट्रीट लाइट की कमी
- चौराहे पर हाई मास्क की कमी
- बिजली और पानी की व्यवस्था नहीं
- गली मोहल्लों और वार्डों में नाली निर्माण
- कस्बे में पुरानी जर्जर बिजली व्यवस्था का नवनिर्माण
- गली मोहल्लों में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण
- बस स्टैण्डों पर बने सुलभ शौचालयों को शुरू करवाना
- कस्बे में बायपास