बांसवाड़ा.जैसे-जैसे वोटिंग का समय बीत रहा है, वैसे-वैसे मतदान प्रतिशत भी बढ़ता जा रहा है. दोपहर 1 बजे की वोटिंग का आंकड़ा जारी करते हुए निर्वाचन विभाग में बताया कि 42.44 प्रतिशत वोटिंग हुई है. शहर से लेकर ग्रामीण और पांचों विधानसभा में सभी पोलिंग बूथ पर इस समय लोगों की भीड़ है. ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले 2 घंटे में वोटिंग का आंकड़ा जबरदस्त तरीके से उछल सकता है. यहां 2 फीट के युवक मंथन ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
बांसवाड़ा जिले में सुबह 7 बजे से ही विधानसभा के लिए वोटिंग शुरू हो गई. मीडिया कवरेज के दौरान हम तेजपुर गांव में पहुंचे, तो पता चला कि जिले का सबसे छोटा युवक जिसकी हाइट महज 2 फिट है, वह इसी गांव का है. मंथन पुत्र कमलेश ने अपना पहला वोट डाला. मंथन के पिता कमलेश ने बताया कि इसकी हाइट कम होने से हमें कई प्रकार की परेशानियां होती हैं.