राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में 1 बजे तक 42.44 प्रतिशत वोटिंग, तेजपुर में 2 फिट के युवक मंथन ने डाला वोट - 2 feet long youth cast his vote

Rajasthan Assembly Election 2023: बांसवाड़ा में सुबह से ही लगातार वोटिंग हो रही है. दोपहर 1 बजे तक 42.44 प्रतिशत मतदान हुआ. इस दौरान 2 फीट के युवक मंथन ने पहली बार अपना वोट डाला.

42 percent voting in Banswara
बांसवाड़ा में 1 बजे तक 42.44 प्रतिशत वोटिंग

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 25, 2023, 3:03 PM IST

2 फीट के युवक मंथन ने पहली बार डाला वोट

बांसवाड़ा.जैसे-जैसे वोटिंग का समय बीत रहा है, वैसे-वैसे मतदान प्रतिशत भी बढ़ता जा रहा है. दोपहर 1 बजे की वोटिंग का आंकड़ा जारी करते हुए निर्वाचन विभाग में बताया कि 42.44 प्रतिशत वोटिंग हुई है. शहर से लेकर ग्रामीण और पांचों विधानसभा में सभी पोलिंग बूथ पर इस समय लोगों की भीड़ है. ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले 2 घंटे में वोटिंग का आंकड़ा जबरदस्त तरीके से उछल सकता है. यहां 2 फीट के युवक मंथन ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

बांसवाड़ा जिले में सुबह 7 बजे से ही विधानसभा के लिए वोटिंग शुरू हो गई. मीडिया कवरेज के दौरान हम तेजपुर गांव में पहुंचे, तो पता चला कि जिले का सबसे छोटा युवक जिसकी हाइट महज 2 फिट है, वह इसी गांव का है. मंथन पुत्र कमलेश ने अपना पहला वोट डाला. मंथन के पिता कमलेश ने बताया कि इसकी हाइट कम होने से हमें कई प्रकार की परेशानियां होती हैं.

पढ़ें:हाथों में मेहंदी रचाए पोलिंग बूथ पर पहुंची ये लड़की, शादी से पहले किया मतदान और कह दी बड़ी बात

कमलेश ने कहा कि सबसे बड़ी परेशानी यह है कि मंथन बोल नहीं पाता. यानी कि वह अपने मन की बात नहीं बता पाता. जब मंथन से पूछा गया कि उसे वोट डालकर कैसा लग रहा है, तो उसने अपनी एक उंगली उठाकर बताया कि उसे एक नंबर लग रहा है. गौरतलब है कि मंथन का वोट गढ़ी विधानसभा के तेजपुर ग्राम पंचायत में आता है. गढ़ी विधानसभा में अब तक 25% से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details