बांसवाड़ा.उप नेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया एक दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को बांसवाड़ा पहुंचे. उन्होंने माता त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन किए. यहां उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना की. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में 125 से 150 सीट जीत कर भाजपा सरकार बना रही है.
इस बीच उन्होंने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि जब तक काउंटिंग नहीं होती तब तक कांग्रेस के लोग खुशी मना सकते हैं. सीएम फेस के विषय पर पूनिया ने कहा कि पार्टी का पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा कि सीएम फेस कौन होगा, जो बोर्ड तय करेगा वही सीएम होगा और उसके पीछे ही सारे लोग होंगे. डॉ सतीश पूनिया के माता त्रिपुरा सुंदरी पहुंचने की सूचना पर बांसवाड़ा प्रधान बलवीर रावत के साथ ही तमाम कार्यकर्ता मंदिर पहुंचे. यहां डॉक्टर सतीश पूनिया ने पंडित निकुंज मोहन पांडे के जरिए मंदिर के गर्भ गृह में विशेष पूजा-अर्चना की. पूनिया ने मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 3 दिसंबर तक कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मुस्कुरा सकते हैं. इसके बाद भाजपा की सरकार आने वाली है. हम कम से कम 125 से 150 सीटें जीतकर सरकार बनाएंगे.