बांसवाड़ा.घाटोल उपखण्ड में पिछले 12 घंण्टे से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते पूरा दिन जन-जीवन अस्त-व्यस्त रहा. बारिश के चलते पूरा दिन बाजार बंद रहे. लगातार बारिश से घाटोल उपखण्ड क्षेत्र के कई नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं.
कई नदी नाले खतरे के निशान से ऊपर उनमें पानी बह रहा है. घाटोल गनोड़ा मार्ग पर सांकलिया नदी रपट पर करीब 4 फीट तक पानी बहने से घाटोल गनोड़ा मार्ग अवरुद्ध रहा.