बांसवाड़ा.जिले में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है. बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार एराव नदी का घाट 5 मीटर प्लस है. वहीं 34, 750 प्लस क्यूसेक और बाजना ब्रिज से एक लाख 18 हजार 658 क्यूसेक पानी माही डैम में पहुंच रहा है. पानी की भारी आवक को देखते हुए माही बांध के 16 गेट नौ-नौ मीटर तक खोल दिए गए हैं. वहीं दो अन्य गेट एक 1 मीटर तक खुले हैं.
बांध से 550646 क्यूसेक पानी माही नदी में छोड़ा जा रहा है. इससे माही नदी पूरे वेग से बह रही है और बेणेश्वर धाम पुलिया पर पानी क्रॉस हो गया है. इसे देखते हुए उदयपुर बांसवाड़ा मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. यहां पुलिस जाब्ता लगाया गया है. उधर दानपुर क्षेत्र में भी भारी बारिश के कारण माही नदी पूरे उफान पर है. इस कारण लखनपुरा के पास रतलाम जाने वाला मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है. यह पानी माही बांध में पहुंच रहा है. जिले में पिछले 30 घंटे से अधिक समय से भारी बारिश का दौर बना हुआ है. सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक बारिश सल्लो पाट और दानपुर क्षेत्र में दर्ज की गई है.