राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में तेज उमस के बीच हुई बारिश, मिली राहत - rajasthan news

बांसवाड़ा में शुक्रवार को जिले के रहवासियों को बारिश की वजह से गर्मी व उमस से राहत मिली है. लगातार आधे घंटे तक हुई इस बारिश से जिले के निचली बस्तियों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है.

banswara news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, बांसवाड़ा न्यूज
बांसवाड़ा में तेज उमस के बीच हुई बारिश, मिली राहत

By

Published : Jul 17, 2020, 8:57 PM IST

बांसवाड़ा. जिलेभर में लंबे समय बाद आखिरकार बांसवाड़ा पर इंद्रदेव मेहरबान हुए हैं और तेज उमस के बीच शुक्रवार को जिले में बारिश हुई है. शहर में करीब आधे घंटे तक लगातार बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिली. लगातार बारिश होने की वजह से जिले के आस-पास की सड़कों पर अधिक जलभराव हो गया है. जानकारी के मुताबिक बांसवाड़ा के कई निचली बस्तियों में लगातार बारिश होने की वजह से बस्तियों के अंदर पानी भर गया है.

बांसवाड़ा में तेज उमस के बीच हुई बारिश, मिली राहत

जिसके कारण वहां के रहने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. जहां इस बारिश के बाद मौसम खुशगवार हो गया तो वहीं दूसरी तरफ यह बारिश खरीफ की फसलों के लिए भी जीवनदान माना जा रहा है. पिछले कई दिनों से शहर सहित जिलेभर में लोग भयंकर उमस व गर्मी का सामना कर रहे थे. हालांकि हर रोज बादल छाया हुआ रहता था लेकिन बारिश होने के कोई आसार नजर नही आ रहे थे.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह से ही तेज धूप के साथ उमस से लोग काफी परेशान हुए थे. जिसके बाद दोपहर करीब 1 बजे के बाद बादल छाने लग गए है और 2 बजे से बारिश शुरू हो गई थी. अचानक इस बारिश से लोगों को जहां जगह मिली वहीं खड़े हो गए और सड़कों पर सन्नाटा पसर गया.

पढ़ें:बांसवाड़ा में वाहनों के अवैध संचालन से निजी बस संचालक परेशान, कलेक्टर को बताई पीड़ा

करीब आधे घंटे तक इस बारिश से नालियां उफन गई और सड़कों पर पानी भर आया. वहीं इस बारिश से मौसम में ठंडक छा गई और लोगों को उमस से राहत मिली. बारिश की वजह से किसानों के चेहरे पर रौनक छा गई है और किसानों का कहना है कि यह बारिश खरीफ की फसलों के लिए वरदान माना जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details