बांसवाड़ा. जिलेभर में लंबे समय बाद आखिरकार बांसवाड़ा पर इंद्रदेव मेहरबान हुए हैं और तेज उमस के बीच शुक्रवार को जिले में बारिश हुई है. शहर में करीब आधे घंटे तक लगातार बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिली. लगातार बारिश होने की वजह से जिले के आस-पास की सड़कों पर अधिक जलभराव हो गया है. जानकारी के मुताबिक बांसवाड़ा के कई निचली बस्तियों में लगातार बारिश होने की वजह से बस्तियों के अंदर पानी भर गया है.
जिसके कारण वहां के रहने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. जहां इस बारिश के बाद मौसम खुशगवार हो गया तो वहीं दूसरी तरफ यह बारिश खरीफ की फसलों के लिए भी जीवनदान माना जा रहा है. पिछले कई दिनों से शहर सहित जिलेभर में लोग भयंकर उमस व गर्मी का सामना कर रहे थे. हालांकि हर रोज बादल छाया हुआ रहता था लेकिन बारिश होने के कोई आसार नजर नही आ रहे थे.