राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में उमस के बीच तेज अंधड़, बारिश ने पहुंचाई लोगों को राहत

शहर में सुबह से ही तेज धूप के बाद उमस ने लोगों को परेशान कर रखा था. स्थिति यह थी कि किसी भी एक जगह पर ठहरना मुश्किल हो रहा था. उमस के आगे पंखे और कूलर भी फेल हो रहे थे. जिसके बाद दोपहर तक भयंकर उमस के बीच मौसम ने पलटी मारा. आसमान में बादल छा गए और तेज मेघ गर्जना के साथ आंधी तूफान के बीच बूंदाबांदी शुरू हो गई.

बांसवाड़ा में बारिश,  बांसवाड़ा का मौसम,  banswara news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan weather news
उमस के बीच तेज अंधड़

By

Published : Jun 12, 2020, 6:53 PM IST

बांसवाड़ा.जिले में मानसून से पूर्व तेज उमस के बीच बादल जमकर बरसे. तेज अंधड़ के साथ हुई बूंदाबांदी धीरे-धीरे बारिश में बदल गई. करीब 1 घंटे तक रुक-रुक कर हुई बारिश के चलते उमस से बेहाल लोगों को राहत मिली. वहीं सड़कों पर पानी भर चला और नालिया उफन गई.

बारिश ने दी राहत

इस दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसर गया, साथ ही शहर के प्रमुख बाजारों में पानी के तेज बहाव के चलते लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए और घर चले गए. कुल मिलाकर वातावरण ठंडा हो गया. बारिश थमने के बाद लोग मौसम का लुत्फ उठाते पार्क में दिखने लगे.

पढ़ेंःशाहपुरा चेयरमैन पर वित्तीय अनियमितता का आरोप, पार्षदों ने यूडीएच मंत्री के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन

बता दें कि तेज आंधी के कारण कई लोगों के टीन छप्पर तक उड़ गए. हालांकि कुछ समय बाद अंधड़ तो थम गई, लेकिन बूंदाबांदी बारिश में तब्दील हो गई. इस दौरान शहर की बिजली आपूर्ति ठप रही. हालांकि इससे उमस और भी बढ़ गई.

बारिश के चलते ढलाई पर स्थित प्रमुख बाजारों में एक साथ पानी के उतरने से एक-एक फिट तक पानी बह चला. कच्ची बस्तियों में भी बरसाती पानी के निकास की समस्या सामने आ गई. साथ ही शाम करीब 5:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई थी. वहीं कुल मिलाकर इस बारिश से मौसम खुशगवार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details