बांसवाड़ा/डूंगरपुर. कांग्रेस के तीन दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर के खत्म होने के बाद आज यानी सोमवार को राहुल गांधी बेणेश्वर धाम पहुंचे. यहां राहुल गांधी और सीएम अशोक गहलोत ने हाईलेवल पुल का शिलान्यास किया. वे यहां धाम के प्रमुख महंत अच्युतानंद महाराज से भी मिले. इसके बाद वागड़ डूंगरपुर बांसवाड़ा में जनसभा को संबोधित (Rahul Gandhi in Banswara) किया. राहुल गांधी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए लोगों को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि बणेश्वर धाम में मैंने आज पूजा की और इस पुल का शिलान्यास करते हुए खुशी हुई. जब भी यहां मेला लगेगा मैं भी आपके साथ यहां पहुंचूंगा और दर्शन करूंगा. मैं भी आदिवासियों के इस महाकुंभ का गवाह बनना चाहता हूं.
कांग्रेस और आदिवासियों का गहरा रिश्ता: राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस और आदिवासियों का गहरा रिश्ता है. आपका जो इतिहास है उसकी हम रक्षा करते हैं. आपके इतिहास को हम मिटाना-दबाना नहीं चाहते. जब यूपीए की सरकार थी तब आदिवासियों के लिए जमीन, जंगल, जल की रक्षा के लिए हम कानून लाए थे. जमीन अधिग्रहण बिल जैसे कानून से आपके धन की रक्षा की और इसका फायदा आदिवासियों का दिलाया.
पढ़ें- बेणेश्वर धाम में राहुल गांधी और सीएम गहलोत, डूंगरपुर को 132 करोड़ के पुल की सौगात
भाजपा दो हिंदुस्तान बनाना चाहती है: राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी दो हिंदुस्तान बनाना (Rahul Gandhi targets BJP) चाहती है. एक अमीरों का और दूसरा कमजोर व गरीबों का. हम दो हिंदुस्तान नहीं चाहते हैं, यही लड़ाई है. राजस्थान सरकार सबके लिए काम कर रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए काम कर रही है. जहां भी बीजेपी की सरकार है वहां चुने हुए उद्योगपतियों के लिए सरकार काम करती है. यह लड़ाई है जिसको कांग्रेस पार्टी जीतने वाली है और जीतेगी.
आदिवासियों को मिटाने का काम कर रही बीजेपी: कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है. कांग्रेस की विचारधारा है कि सबको जोड़कर चलना है, सबका इतिहास सबकी संस्कृति की रक्षा करनी है. दूसरी तरफ बीजेपी बांटने का, कुचलने और दबाने का काम करती है. आदिवासियों के इतिहास और संस्कृति को मिटाने और दबाने का काम बीजेपी (BJP working to eradicate tribals) कर रही है. हम जोड़ने का काम करते हैं वो तोड़ने का काम करते हैं. हम कमजोर लोगों की मदद करते हैं, वो अमीरों व उद्योगपतियों की मदद करते हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में आज रोजगार नहीं है, महंगाई बढ़ती जा रही है लेकिन मुझे खुशी है कि राजस्थान सरकार गरीबों-आदिवासियों के लिए काम कर रही है.