बांसवाड़ा. कोविड-19 को लेकर अधिकारियों कर्मचारियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर एक बाबू ने अश्लील वीडियो अपलोड कर दिया. इससे व्हाट्सएप से जुड़े कार्मिकों में खलबली मच गई, क्योंकि ब्लॉक लेवल पर बनाए गए इस ग्रुप में कई महिला कर्मचारी अधिकारी भी शामिल है. इसके साथ ही प्रशासन हरकत में आ गया और तत्काल प्रभाव से संबंधित बाबू को तलब करते हुए उसे निलंबित कर दिया और जिला मुख्यालय के लिए रवाना कर दिया.
दरअसल, मामला आनंदपुरी पंचायत समिति क्षेत्र का है, कोविड-19 की व्यवस्थाओं और सरकार के आदेश निर्देश से अवगत कराने के लिए ब्लॉक स्तर पर अधिकारियों और कर्मचारियों को जोड़ते हुए व्हाट्सएप ग्रुप चलाया जा रहा है. इसमें ग्राम पंचायत से लेकर उपखंड अधिकारी और जिला मुख्यालय के अधिकारियों के साथ ही जयपुर से भी कई अधिकारी जुड़े हुए हैं. बतौर कर्मचारी सुंदराव ग्राम पंचायत के बाबू राकेश डामोर को भी ऐड किया गया था. डामोर ने रात को इस ग्रुप में अश्लील वीडियो अपलोड कर दिया. सुबह ग्रुप मेंबरों ने वीडियो को देखा तो सन्न रह गए और तत्काल प्रभाव से ग्रुप एडमिन को सूचना दी गई.