बांसवाड़ा. देशभर में नागरिकता संशोधन एक्ट और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बतौर अभिनंदन जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है. उसी क्रम में रविवार को पार्टी बांसवाड़ा में जनसभा करने जा रही है. जिसमें पूर्व गृहमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया जनसभा के मुख्य अतिथि होंगे.
जनसभा की सफलता के लिए जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह राव सहित पार्टी के जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. हर गांव और गली में लोगों को जनसभा के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. इसके लिए मंडल स्तर पर पदाधिकारियों को कामकाज सौंपा गया है. पिछले 2 दिन से पदाधिकारी अपने क्षेत्र में घूम कर लोगों को इन कानूनों को लेकर जागरूक करने के साथ जनसभा में आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.