बांसवाड़ा.जिले में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके लिए शुक्रवार को कुशलबाग मैदान में पीटी और परेड का अभ्यास किया गया, जिसमें पुलिस प्लाटून के साथ एनसीसी कैडेट्स, शहर के विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया.
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां अतिंम चरण में बता दें कि अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर और जिला शिक्षा अधिकारी मावजी खाट की मॉनिटरिंग में इन तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कुशल बाग में शुक्रवार को दोनों ही अधिकारी पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. इस कार्यक्रम के लिए पुलिस अधिकारी और विभिन्न स्कूलों के शारीरिक शिक्षकों की देखरेख में परेड का अभ्यास कराया जा रहा है.
पढ़ें- बांसवाड़ा: बालिका दिवस पर निकाली गई रैली, बेटी बचाने का संदेश
वहीं, पुलिस बैंड की धुनों पर बच्चों को परेड का अभ्यास कराया जा रहा है. करीब 2 घंटे तक चले परेड के लगातार अभ्यास के बाद स्कूली बच्चों के व्यायाम का काम शुरू हुआ. एक साथ करीब 500 से अधिक बच्चों को पीटी और शारीरिक व्यायाम का अभ्यास कराया जा रहा है और वहीं बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से अभ्यास वर्ग में भाग लिया जा रहा है.
साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जा चुका है और इस बार गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य आकर्षण करीब 700 बालिकाओं का सामूहिक नृत्य होगा, जिसकी तैयारियां पिछले कई दिनों से की जा रही है. जिला शिक्षा अधिकारी खाट ने बताया कि समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में है. इसके लिए शुक्रवार को इस अभ्यास में विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के हजार बच्चों ने भाग लिया और 500 बच्चे पीटी अभ्यास वर्ग में भाग ले रहे हैं.