बांसवाड़ा. कोरोना को लेकर लगाए गए लॉकडाउन की अवधि की टैक्स वसूली के विरोध में स्टेज कैरिज एंड कांटेक्ट कैरिज बस ऑपरेटर का आंदोलन और भी तेज हो गया है. ऑपरेटरों ने यहां प्रदर्शन किया और अपनी बसों के साथ डीटीओ ऑफिस पहुंच गए. यहां डीटीओ को बसों की चाबियां और आरसी सौंपते हुए सरकार को 2 दिन का अल्टीमेटम दिया गया. इस दौरान उनकी समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन को और भी तेज करने की चेतावनी दी गई है.
फिलहाल डीटीओ ने सरकार तक मांग पहुंचाने का आश्वासन दिया. एसोसिएशन के निर्णय के अनुसार बस ऑपरेटर सोमवार को कॉलेज ग्राउंड एकत्र हुए. एक के बाद एक बस पहुंची तो कॉलेज ग्राउंड भी छोटा पड़ गया. अंततः यहां से एक साथ बस ऑपरेटर अपनी बसों के साथ रैली के रूप में रवाना हुए. इससे शहर में कई जगह पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई.
रैली को देखकर लोग भी दंग रह गए, क्योंकि कॉलेज ग्राउंड से लेकर प्रताप सर्कल तक बसों की लाइन लग गई. इस रैली में 100 से अधिक स्टेज कैरिज एंड कांटेक्ट कैरिज बसेस शामिल थी. प्रताप सर्कस रैली आगे बढ़ते हुए बाईपास से जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय पहुंची. बस मालिकों की नाराजगी को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा रास्ते में अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया. जिससे ट्रैफिक को सुचारू रखा जा सके.