राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन...लगाए नारे

भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय समस्याओं को लेकर विरोध किया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मौजूदा प्रदेश सरकार पर महिला सुरक्षा के मुद्दे पर नाकाम रहने का आरोप लगाया है और गहलोत सरकार से इस्तीफे की मांग की है.

बांसवाड़ा में बीजेपी कार्यकर्ताओं का विरोध

By

Published : Jun 13, 2019, 9:49 PM IST

बांसवाड़ा.भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य में बिजली, पानी और महिला अपराध की बढ़ती वारदातों को लेकर विरोध किया. विरोध कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदेश की मौजूदा सरकार पर नाकाम रहने का आरोप लगाया है. उन्होंने एडीएम को राज्यपाल ने नाम लिखा एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने नैतिकता के नाते कांग्रेस की प्रदेश सरकार के इस्तीफे की मांग की है.

बांसवाड़ा में बीजेपी कार्यकर्ताओं का विरोध

इस दौरान विरोध में शामिल लोगों ने मौजूदा प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. राज्यपाल के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें बांसवाड़ा की समस्याओं को भी शामिल किया गया है. जिले में महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को नाकाम बताया. साथ ही पत्र के माध्यम से कहा गया है कि चैन स्नैचिंग सहित शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं.

कलक्ट्रेट पहुंचे पार्टी कार्यकर्ताओं ने एडीएम को बताया कि भीषण गर्मी में लगातार बिजली कटौती की जा रही है. वहीं लोगों को शुद्ध पेयजल तक नसीब नहीं हो रहा है. महिलाओं संबंधी अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. इस मौके पर नगर परिषद सभापति पुरोहित ने आरोप लगाया कि जब से सीएम गहलोत ने कार्यभार संभाला है राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. वहीं बिजली-पानी को लेकर लोग परेशान हैं. गहलोत सरकार चलाने का हक खो चुके हैं. ऐसे में गहलोत सरकार को नैतिकता के नाते इस्तीफा दे देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details