बांसवाड़ा.आनंदपुरी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक 5 वर्षीय बालिका के साथ दरिंदगी की घटना से गुस्साएं लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बता दें कि दोपहर बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय में एकत्र हो गए और मासूम के साथ हैवानियत कि इस घटना के विरोध में कॉलेज बंद करा दिया. बाद में कॉलेज के बाहर डूंगरपुर राजमार्ग पर भी जाम लगा दिया.
बता दें कि इस दौरान बढ़ते अपराधों के लिए सरकार की नीतियों को जिम्मेदार बताते हुए कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के साथ पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही एसपी और कलेक्टर के नाम दिए गए ज्ञापन में पुलिस प्रशासन को दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे का समय दिया गया.