राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर : दुष्कर्मियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन, ABVP ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम - बांसवाड़ा एबीवीपी का प्रदर्शन

बांसवाड़ा के आनंदपुरी थाना क्षेत्र में एक 5 वर्षीय बालिका के साथ दरिंदगी की घटना को लेकर युवा वर्ग गुस्से में नजर आ रहा है. बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय परिसर में राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन के जमकर प्रदर्शन किया और करीब 1 घंटे तक कॉलेज के बाहर डूंगरपुर राजमार्ग को भी जाम कर दिया.

banswara news, बांसवाड़ा एबीवीपी का प्रदर्शन

By

Published : Oct 9, 2019, 8:36 PM IST

बांसवाड़ा.आनंदपुरी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक 5 वर्षीय बालिका के साथ दरिंदगी की घटना से गुस्साएं लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बता दें कि दोपहर बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय में एकत्र हो गए और मासूम के साथ हैवानियत कि इस घटना के विरोध में कॉलेज बंद करा दिया. बाद में कॉलेज के बाहर डूंगरपुर राजमार्ग पर भी जाम लगा दिया.

डूंगरपुर में मासूम से हैवानियत

बता दें कि इस दौरान बढ़ते अपराधों के लिए सरकार की नीतियों को जिम्मेदार बताते हुए कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के साथ पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही एसपी और कलेक्टर के नाम दिए गए ज्ञापन में पुलिस प्रशासन को दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे का समय दिया गया.

पढ़ेंः बांसवाड़ा में सड़क हादसा, 1 की मौत 10 से अधिक लोग घायल

परिषद के प्रदेश महामंत्री दिनेश राणा ने बताया कि इस मामले में छात्र संघ के साथ कार्यकर्ताओं ने करीब 1 घंटे तक मार्ग को जाम करके और एसपी कलेक्टर के नाम दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अल्टीमेटम दिया गया है. साथ ही दिए गए अल्टीमेटम तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर कॉलेज बंद कराने का एलान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details