राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'मनमोहन सरकार ने 28 पैसे बढ़ा दिए तो भाजपा सड़क पर आ गई, उन्हें अब क्या हो गया ' - rajasthan news

पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस के देशव्यापी आंदोलन के तहत सोमवार को बांसवाड़ा में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से धरना-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और केंद्र सरकार को पूर्णता विफल करार दिया. कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

banswara news, rajasthan news, hindi news
डीजल और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि को लेकर प्रदर्शन

By

Published : Jun 29, 2020, 4:16 PM IST

बांसवाड़ा. कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बाद सोमवार को किसी राजनीतिक दल की ओर से कलेक्ट्रेट के बाहर पहली बार विरोध-प्रदर्शन किया गया. प्रवेश द्वार के बाहर पूर्व मंत्री और बागीदौरा विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय के मुख्य आतिथ्य में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र हुए और पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों को लेकर अपना विरोध जताया.

डीजल और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि को लेकर प्रदर्शन

पूर्व मंत्री मालवीय ने इस मौके पर भाजपा सरकार को हर क्षेत्र में विफल करार देते हुए कहा कि कुछ गलत नीतियों के कारण देश कई प्रकार की मुसीबतों में फंस गया है. एक ओर जहां समाज का हर वर्ग कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं केंद्र सरकार पेट्रोलियम पदार्थों से खजाना भरने में लगी है. हालत यह है कि पिछले 20 दिनों से डीजल और पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ाए जा रहे हैं. जिसका खामियाजा हर वर्ग को भुगतना पड़ रहा है. पेट्रोलियम पदार्थों में वृद्धि के कारण महंगाई बढ़ती जा रही है.

जिलाध्यक्ष चांदमल जैन में पार्टी की ओर से दिए गए दिशा निर्देशों के संबंध में बताते हुए कहा कि केंद्र की गलत नीतियों के कारण जनता नई-नई मुसीबतों का सामना करने को मजबूर है. इस दौरान पूर्व संसदीय सचिव नानालाल निनामा सहित और कई वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे. धरना प्रदर्शन के बाद पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री मालवीय के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के पास पहुंचा और उन्हें राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

यह भी पढ़ें :पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस का 'हल्ला बोल', वैभव गहलोत भी बैठे धरने पर

पार्टी जिलाध्यक्ष जैन ने बताया कि प्रदेश हाईकमान के निर्देशानुसार जिला स्तर पर आयोजित प्रदर्शन में शहर के अलावा जिले भर के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी शामिल रहे. उन्होंने बताया कि 30 जून से 4 जुलाई तक ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा. कार्यक्रम का संचालन मनीष देव ने किया. इस मौके पर नटवर तेली देव बाला राठौड़ मुकेश जोशी सहित कई पार्षद और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details