बांसवाड़ा. महज कुछ वर्षों में बांसवाड़ा के गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय को देश के मानचित्र पर उभारने वाले कुलपति प्रोफेसर कैलाश सोडाणी इसी महीने सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने शिक्षा के साथ-साथ कोरोना महामारी को लेकर उनसे बातचीत की.
कैलाश सोडाणी ने अगले शैक्षणिक सत्र के लिए अपना सुझाव देते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण जो 3 महीने का शैक्षणिक गैप आया है, उसे आसानी से पूरा किया जा सकता है. बशर्ते सरकार सत्र के दौरान आने वाली छुट्टियों को निरस्त कर दे. इससे हम बखूबी सेशन के बीच जो अंतराल आया है, उससे पार कर सकते हैं.
पढ़ें-कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक में बोले गहलोत, कहा- आमजन हेल्थ प्रोटोकाॅल का पूरी तरह से करें पालन
विश्वविद्यालय परीक्षाओं के सवाल पर देश के जाने माने शिक्षाविद ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10 लाख विद्यार्थियों की परीक्षा करा चुका है. इतनी बड़ी परीक्षा आसानी से करवाने के लिए बोर्ड बधाई का पात्र है. इसे देखते हुए विश्वविद्यालय की परीक्षाओं का मामला कुलपतियों पर छोड़ देना चाहिए.