बांसवाड़ा. लॉकडाउन की अवधि के दौरान सरकारी के साथ-साथ निजी बसें भी बंद रही. इसके बावजूद सरकार द्वारा टैक्स वसूले जाने के खिलाफ बस ऑपरेटर लामबंद होते जा रहे हैं. इसको लेकर साईं बाबा मंदिर में वागड़ बस मोटर एसोसिएशन, स्टेज कैरिज और कांटेक्ट कैरिज ने संयुक्त बैठक बुलाई. बैठक में ऑपरेटरों ने राज्य सरकार को टैक्स माफ नहीं करने की स्थिति में आरसी सरेंडर करने की चेतावनी दी है. वहीं निर्नय लिया गया है कि, आंदोलन के तहत सोमवार को शहर और जिले भर के निजी बस ऑपरेटर अपनी बसों के साथ कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए महावीर बोहरा ने संगठन द्वारा इस दिशा में अब तक की गई कार्रवाई का विवरण पेश किया. साथ ही एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सिंह चौहान, नवाब भाई फौजदार, प्रेम कुमार माटा और मनोहर व्यास आदि ने इस मसले पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए. वहीं, संरक्षक भरत भाई पटेल, वित्त सलाहकार मनोज व्यास, प्रवक्ता ओम प्रकाश जोशी, नरेंद्र सिंह बनोडा, विनोद भट्ट और प्रकाश पटेल ने अपनी इस मांग पर विस्तृत चर्चा की.