राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः निजी बस संचालकों ने टैक्स माफ नहीं करने पर जताई नाराजगी, RC सरेंडर करने की दी चेतावनी - राजस्थान न्यूज

बांसवाड़ा में वागड़ बस मोटर एसोसिएशन, स्टेज कैरिज और कॉन्टैक्ट कैरिज ने सरकार द्वारा टैक्स वसूले जाने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ऑपरेटरों ने राज्य सरकार को टैक्स माफ नहीं करने की स्थिति में आरसी सरेंडर करने की चेतावनी दी.

Banswara News, Rajasthan News
बांसवाड़ा में निजी बस संचालकों ने की बैठक

By

Published : Jun 14, 2020, 8:39 PM IST

बांसवाड़ा. लॉकडाउन की अवधि के दौरान सरकारी के साथ-साथ निजी बसें भी बंद रही. इसके बावजूद सरकार द्वारा टैक्स वसूले जाने के खिलाफ बस ऑपरेटर लामबंद होते जा रहे हैं. इसको लेकर साईं बाबा मंदिर में वागड़ बस मोटर एसोसिएशन, स्टेज कैरिज और कांटेक्ट कैरिज ने संयुक्त बैठक बुलाई. बैठक में ऑपरेटरों ने राज्य सरकार को टैक्स माफ नहीं करने की स्थिति में आरसी सरेंडर करने की चेतावनी दी है. वहीं निर्नय लिया गया है कि, आंदोलन के तहत सोमवार को शहर और जिले भर के निजी बस ऑपरेटर अपनी बसों के साथ कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए महावीर बोहरा ने संगठन द्वारा इस दिशा में अब तक की गई कार्रवाई का विवरण पेश किया. साथ ही एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सिंह चौहान, नवाब भाई फौजदार, प्रेम कुमार माटा और मनोहर व्यास आदि ने इस मसले पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए. वहीं, संरक्षक भरत भाई पटेल, वित्त सलाहकार मनोज व्यास, प्रवक्ता ओम प्रकाश जोशी, नरेंद्र सिंह बनोडा, विनोद भट्ट और प्रकाश पटेल ने अपनी इस मांग पर विस्तृत चर्चा की.

पढ़ेंःराज्यसभा का रण: BJP-RLP नेताओं की अहम बैठक, लगाए यह गंभीर आरोप

बैठक में निर्णय लिया गया कि, सभी वाहन मालिक अपने-अपने वाहनों को लेकर 15 जून को कॉलेज ग्राउंड में एकत्र होंगे और वहां परिवहन आयुक्त के नाम ज्ञापन दिया जाएगा. इसको लेकर अध्यक्ष चौहान ने बताया कि, हमारे मुख्य मांग के अनुसार 30 सितंबर तक टैक्स माफ किया जाए, वरना वाहनों की बिना शर्त आरसी सरेंडर की जाए. निजी बस ऑपरेटर वाहनों की चाबियां भी विभाग के सुपुर्द कर देंगे. वहीं बस मालिकों ने कहा कि, हम आंदोलन के अंतर्गत कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अपना विरोध व्यक्त करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details