राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में वाहनों के अवैध संचालन से निजी बस संचालक परेशान, कलेक्टर को बताई पीड़ा - कलेक्टर से की शिकायत

बांसवाड़ा में वाहनों के अवैध संचालन से परेशान निजी बस संचालकों ने शुक्रवार को डीटीओ अभय मुद्गल को अपनी मांग के संबंध में ज्ञापन सौंपा. साथ ही जिला कलेक्टर को अपनी समस्या बताई. निजी बस संचालकों ने अवैध वाहनों पर लगाम लगाते हुए उन्हें राहत पहुंचाने का आग्रह किया है.

Private bus operators, बांसवाड़ा न्यूज़
बांसवाड़ा में निजी बस संचालकों ने कलेक्टर को बताई अपनी समस्या

By

Published : Jul 17, 2020, 5:09 PM IST

बांसवाड़ा. जिले में परिवहन विभाग के रूट पर वाहनों के अवैध संचालन को लेकर निजी बस संचालक बेहद परेशान हैं. शुक्रवार को बस संचालकों ने जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीटीओ अभय मुद्गल को अपनी मांग के संबंध में ज्ञापन सौंपा है. साथ ही बस संचालक कलेक्ट्रेट भी पहुंचे और जिला कलेक्टर को अपनी समस्याएं बताई. बस संचालकों ने मुताबिक जिला कलेक्टर ने इस मामले में आवश्यक कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया है.

बांसवाड़ा में निजी बस संचालकों ने कलेक्टर को बताई अपनी समस्या

पढ़ें:MLA हॉर्स ट्रेडिंग केस: ऑडियो क्लिप की जांच के लिए SOG की टीम जाएगी मानेसर

निजी बस संचालकों का कहना है कि जीप से लेकर ऑटो रिक्शा तक परिवहन विभाग के रूटों पर खुलेआम दौड़ रहे हैं. यहां तक कि यात्रियों की जान से खिलवाड़ करते हुए 25 से ज्यादा लोगों को बैठाया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. बस संचालकों के मुताबिक जिले के सभी रूटों पर अवैध तरीके से जीप और ऑटो रिक्शा का संचालन हो रहा है. हर गाड़ी के आगे-पीछे इस प्रकार के वाहनों से उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है.

पढ़ें:कांग्रेस को कटारिया की दो टूक, कहा- आरोप लगाने वाले खुद भी कार्रवाई के लिए रहें तैयार

अपने ज्ञापन के जरिए निजी बस संचालकों ने ये भी कहा कि अवैध तरीके से वाहन चलाने वाले रूट पर चलने वाली बसों के स्टाफ से विवाद करने से भी नहीं चूकते. वहीं, हम लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए बसों का संचालन कर रहे हैं. साथ ही निजी बस संचालकों ने बताया कि प्रति वर्ष टैक्स के रूप में 1,60,000 रुपये जमा करवाने होते हैं, जबकि अवैध रूप से संचालित वाहनों से सरकार को कोई रेवेन्यू नहीं मिलता. ऐसे में बस संचालकों द्वारा अवैध वाहनों पर लगाम लगाते हुए उन्हें राहत पहुंचाने का आग्रह किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details