राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Banswara Jail Break: बांसवाड़ा जिला जेल से 3 कैदी फरार, एसपी ने पकड़ने के लिए 4 टीम गठित की - No Clue Of Banswara Jailbreak Prisoners

बांसवाड़ा जिला जेल तोड़ कर 3 कैदी फरार (Prisoners escaped from Banswara district Jail) हो गए हैं. फरारी की खबर से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया. जानकारी के अनुसार कैदी कम्बल की रस्सी बना भाग गए.

Banswara Jail Break
जिला जेल से 3 कैदी फरार

By

Published : Jun 9, 2022, 9:35 AM IST

बांसवाड़ा. शहर में गुरुवार तड़के उस समय हड़कंप मच गया जब पता चला कि जिला जेल से 3 कैदी फरार (Banswara Jail Break) हो गए हैं. कैदियों को पकड़ने के लिए पुलिस की गाड़ियां इधर-उधर दौड़ने लगीं और अधिकारियों के फोन भी घनघनाने लगे. इस घटना के बाद जेलर का फोन बंद आ रहा है. मीडिया ने जब कलेक्टर प्रकाश चंद शर्मा से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने भी फोन रिसीव नहीं किया. वहीं, एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि 3 कैदी फरार हुए हैं इनको पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है. अभी यह जानकारी जुटाई जा रही है कि यह कैदी रात में कितने बजे भागे (Prisoners escaped from Banswara district Jail) हैं. एसपी ने बताया कि बहुत जल्द इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

दो पाटन और एक मोटा गांव थाने का:बांसवाड़ा जिला जेल में विचाराधीन कैदियों को रखा जाता है जिनके मामले कोर्ट में चल रहे होते हैं. जो 3 कैदी फरार हुए हैं उनमें से एक परमेश और दूसरा कमलेश है जो पाटन थाना क्षेत्र के हैं. मिली जानकारी के अनुसार दोनों पर बलात्कार के मुकदमे चल रहे हैं. तीसरा आरोपी प्रवीण पाटन का है जो कि चोरी के मामले में जेल भेजा गया था. फिलहाल अभी तक तीनों आरोपियों के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं (No Clue Of Banswara Jailbreak Prisoners) मिल पाया है.

पढ़ें-Sanganer Open Jail: आजीवन कारावास का बंदी हुआ फरार, तलाश में जुटी पुलिस

इन अधिकारियों की टीमें बनाई गई: एसपी ने बताया कि वैसे तो मैं स्वयं पूरे मामले को देख रहा हूं फिर भी कैदियों को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है. इनमें एक टीम बांसवाड़ा शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान के नेतृत्व बनाई गई है, दूसरी टीम बांसवाड़ा डीएसपी तीसरी पाटन थाना अधिकारी और चौथी टीम मोटा गांव थाना अधिकारी के नेतृत्व में गठित की गई है. जेल विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेल विभाग के कई बड़े अधिकारी बांसवाड़ा का दौरा करेंगे.ये लोग गुरुवार दोपहर तक पहुंचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details