बांसवाड़ा.जिले में शुक्रवार से कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा होने जा रही है. पुलिस-प्रशासन ने गुरुवार को परीक्षा की तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं. रोडवेज के साथ-साथ अभ्यर्थियों के लिए और भी अन्य कई व्यवस्थाएं की गई हैं.
बांसवाड़ा में शुक्रवार से होगी पुलिस भर्ती परीक्षा पढ़ें:ऑपरेशन 'आवाज' को सफल बनाने के लिए एनजीओ को अपने साथ जोड़ रही है राजस्थान पुलिस
जिला पुलिस अधीक्षक कविंद्र सिंह सागर ने बताया कि शुक्रवार, शनिवार और रविवार को 2-2 शिफ्ट में ये परीक्षा होगी और हर शिफ्ट में 5 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है. 3 दिन में करीब 30 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे. इसके लिए शहर में पांच लोकेशंस पर 6 सेंटर बनाए गए हैं. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को किन-किन नियमों का पालन करना होगा, इस बारे में लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रवेश-पत्र पर भी दिशा निर्देश अंकित किए गए हैं. वहीं, पुलिस महानिरीक्षक विनीता ठाकुर के नेतृत्व में परीक्षा सेंटरों का निरीक्षण किया गया. लड़कियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए रोडवेज प्रबंधन को भी उनकी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें:खाजूवाला की अनाजमंडी में रखे बारदाने में लगी आग, करोड़ों रुपए का हुआ नुकसान
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एग्जाम कंडक्ट कराने वाली कंपनी और संबंधित स्कूल-कॉलेज प्रबंधन के साथ मीटिंग कर सरकार के दिशा-निर्देशों के बारे में बताया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के आस-पास के ई-मित्र केंद्र संचालकों को भी केंद्र खुले रखने को कहा गया है, जिससे अभ्यर्थियों अपने डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने में कोई दिक्कत ना हो.