राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: कोरोना काल में हुई प्री डीएलएड परीक्षा, 94 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए शामिल - Exam held in Banswara

बांसवाड़ा में सोमवार को प्री डीएलएड परीक्षा का आयोजन करवाया गया. गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद से सरकारी स्तर पर ये प्रदेश में ये पहला बड़ा आयोजन था. इसकी सफलता का अंदाजा अभ्यर्थियों की उपस्थिति से लगाया जा सकता है, जो कि 94 प्रतिशत रही. शिक्षा विभाग के अनुसार परीक्षा में एक कोरोना मरीज युवती भी शामिल हुई.

Banswara News,  प्री डीएलएड परीक्षा
बांसवाड़ा में हुई प्री डीएलएड परीक्षा

By

Published : Aug 31, 2020, 9:48 PM IST

बांसवाड़ा. कोरोना संक्रमण की तमाम आशंकाओं के बीच आखिरकार प्रदेश में सोमवार को प्री डीएलएड परीक्षा का आयोजन करवाया गया. सरकारी निर्देशानुसार अभ्यर्थियों के बीच सोशल डिस्टेंस रखवाया गया. वहीं, कक्षों को सैनिटाइज करने के साथ ही अभ्यर्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी की गई. परीक्षार्थियों को इसके लिए समय से पहले ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के निर्देश दिए गए थे.

बांसवाड़ा में हुई प्री डीएलएड परीक्षा

गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद से सरकारी स्तर पर ये प्रदेश में ये पहला बड़ा आयोजन था. इसकी सफलता का अंदाजा अभ्यर्थियों की उपस्थिति से लगाया जा सकता है, जो कि 94 प्रतिशत रही. शिक्षा विभाग के अनुसार परीक्षा में एक कोरोना मरीज युवती भी शामिल हुई. उसके लिए अलग कक्ष के साथ तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया कराई गईं.

पढ़ें:झुंझुनू: सूचना का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों में बदलाव

वहीं, बारिश के चलते बांसवाड़ा में दूरदराज से आने वाले परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने को लेकर आशंका थी. लेकिन, रविवार को दोपहर बाद से बारिश थम गई थी. सोमवार को कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई. जिले भर में बादलों ज्यादा बारिश नहीं हुई. इससे ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले अभ्यर्थियों को कोई परेशानी नहीं हुई.

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिले में कुल 148 परीक्षा केंद्र बनाए गए. कुल 25867 अभ्यर्थियों ने एनरोलमेंट कराया था. सरकार के निर्देशानुसार परीक्षार्थियों को सोमवार को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के निर्देश दिए गए थे. कोरोना के चलते अधिकांश परीक्षार्थियों को उनके परिजन अपने खुद के वाहन से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाएं.

पढ़ें:धौलपुर में जिला जनाभियोग और सतर्कता समिति में 9 प्रकरणों का निस्तारण

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एंजेलिका पलात ने बताया कि परीक्षा केंद्रों को पहले से ही सैनिटाइज करवा लिया गया और परीक्षा केंद्र मैं प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों के साबुन से हाथ धुलाए गए. चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा हर परीक्षार्थी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद 25 के स्थान पर 14 परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में बैठाया गया.

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार सरकार के निर्देशों की पालना करते हुए परीक्षा का आयोजन सफल रहा. इस परीक्षा में 24,323 परीक्षार्थी शामिल हुए, जो कि एनरोलमेंट का 94 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि आनंदपुर इलाके में आने वाले थापड़ा केंद्र पर एक कोरोना संक्रमित युवती भी परीक्षा में शामिल हुई. अलग परीक्षा केंद्र में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए उसकी परीक्षा ली गई. नूतन स्कूल के प्रिंसिपल राजीव जुआ के अनुसार परीक्षा के लिए कोविड-19 की गाइडलाइंस के साथ-साथ राज्य सरकार के तमाम दिशा-निर्देशों की पालना करवाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details