बांसवाड़ा. लोकसभा चुनाव के अंतर्गत होने वाले मतदान से महज कुछ घंटे पहले भाजपा ने जीत की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है. विधानसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ बगावत कर मैदान में उतरने वाले पूर्व मंत्री धन सिंह रावत बिना किसी शर्त पार्टी के लिए काम कर रहे हैं.
भीषण गर्मी के बीच रावत अपने दबदबे वाले दानपुर इलाके में नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं. वहीं शनिवार को भाजपा ने कांग्रेस के बड़े नेता को अपने पाले में लाने में कामयाब रही. कांग्रेस के छोटी सरवन पंचायत समिति के प्रधान राजेश कटारा भाजपा के बड़े नेताओं की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हो गए.
छोटी सरवन ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाए गए जगदीश कटारा सहित पार्टी के करीब 350 जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस से किनारा करते हुए कमल को चुन लिया. विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी रहे हकरु मईडा तथा जिला महामंत्री गोविंद सिंह राव आदि की उपस्थिति में इन लोगों ने पार्टी को ज्वाइन किया. कटारा के कांग्रेस छोड़ने से क्षेत्र में कांग्रेस कमजोर होगी. वही भाजपा के मजबूत होने के चांसेस बढ़ गए हैं.