राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: पैदल जा रहे मजदूरों के लिए मसीहा बनकर आए डाक कर्मचारी, पिकअप से पहुंचाया घर

कोरोना महामारी के देखते हुए हर राज्य से श्रमिक पैदल ही अपने घर की ओर निकल रहे हैं. ऐसे में बांसवाड़ा में अशोक पांड्या ने श्रमिक की मदद करने के लिए एक अनोखी पहल की. उन्होंने धूप में जाते श्रमिक को पिकअप वैन में बैठाकर गांव तक पहुंचाया.

श्रामिक पैदल जा रहे घर, Laborers walking home
डाक कर्मचारी ने मजदूरों को पिकअप से पहुंचाया घर

By

Published : May 12, 2020, 8:10 PM IST

बांसवाड़ा. जिसे में इन दिनों तापमान 42 डिग्री पार हो गया है और आसमा अंगारे बरसाते दिखाई दे रहा है. ऐसे में इस तपती धूप में सैकड़ों श्रमिक सड़कों पर पैदल ही अपने घर की ओर जा रहे हैं.

श्रमिकों के यह जत्थे हर दिशा में देखने को मिल रहे हैं. वहीं मंगलवार दोपहर में छोटे-छोटे बच्चों और बुजुर्गों को भरी गर्मी के बीच सड़कों पर जाते देखा तो डाक विभाग में काम करने वाले अशोक पांड्या का दिल पसीज आया. उन्होंने वाहन को रोककर करीब 2 दर्जन से अधिक श्रमिकों को रास्ते में पड़ने वाले गांव तक पहुंचाया.

डाक कर्मचारी ने मजदूरों को पिकअप से पहुंचाया घर

पढ़ेंःसुप्रीम कोर्ट का फैसला, सिसोदिया गार्डन में शादी समारोह आयोजित करने की सशर्त अनुमति

हालांकि पुलिस और चिकित्सा विभाग द्वारा इनकी स्क्रीनिंग कर ली गई थी. जिले के लोहारिया सर्कल के बड़ी संख्या में लोग मध्य प्रदेश के प्रीतमपुर में काम करने गए थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद उनका काम-धंधा बंद हो गया. करीब 200 किलोमीटर दूर प्रीतमपुर में इतने दिनों तक रहने के बाद भी जब कोई परिवहन सुविधा नहीं मिली, तो लगभग 2 दर्जन से अधिक लोग जिनमें आधा दर्जन से अधिक महिलाएं भी शामिल थी. वहां से पैदल ही निकल गए.

प्रतिदिन 50 से 60 किलोमीटर की दूरी नापते हुए यह लोग बांसवाड़ा पहुंचे. यहां उदयपुर रोड स्थित प्रताप सर्किल पर पुलिस ने इन सभी की स्क्रीनिंग की. जिसमें प्रथम दृष्टया सब स्वस्थ पाए गए. यहां से यह लोग फिर से अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करने जा रहे थे कि अचानक डाक विभाग में काम करने वाले अशोक पंड्या उदयपुर सीमा पर डाक लेने जा रहे थे.

पढ़ेंःहजारों प्रवासियों को राजस्थान की सीमा पर रोकने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, मंगलवार हो सकती है सुनवाई

बच्चों और बुजुर्गों को आग उगलती सड़क पर चलते देखकर उनका दिल पसीज गया और उन्होंने पिकअप को फिर से रिवर्स में लेते हुए श्रमिकों को पास जा लगाया. पुलिस कर्मियों से बातचीत की तो उन्होंने भी स्केटिंग करने की बात कही और इन श्रमिकों को रास्ते में पड़ने वाले गांव तक छोड़ने का आग्रह किया. पंड्या ने तत्काल इन लोगों को बुलाकर पिकअप में बिठाया और रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details