घाटोल (बांसवाड़ा).कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन ने एक बार फिर से गरीब के घरों में गैस पर खाना बनाने का मौका दिया. हर गरीब की रसोई को गैस कनेक्शन से जोड़ने वाली केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत घाटोल क्षेत्र में 24,290 कनेक्शन दिए गए है.
लेकिन, ईटीवी भारत की पड़ताल में सामने आया कि इसमें से 25 से 30 फीसदी कनेक्शन ऐसे है, जो की कनेक्शन के साथ में मिले सिलेंडर की गैस खत्म होने के बाद आज तक कभी दोबारा रिफिल नहीं हुए थे. ग्रामीणों ने बताया कि जो पहले गैस सिलेंडर की सब्सिडी काटकर कर पैसा देना पड़ता था. जिससे गैस सिलेंडर 350 से 400 रुपये में उपलब्ध हो जाता था.
लेकिन, अब सारा पैसा पहले देना पड़ता और सब्सिडी बाद में खाते में जमा होती है. जिस कारण गैस का सिलेंडर का 700 रुपये एक साथ देने पड़ते है जो कि गरीब परिवार के लिए असम्भव है. अब लॉकडाउन में गरीब कल्याण योजना ने एक बार फिर गरीब के घर में गैस चूल्हे पर खाना बनाने का दिया मौका दिया.