राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः कुशलगढ़ और सज्जनगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में 1 दिसंबर को होगा मतदान, राजनीतिक दलों ने झोंकी अपनी ताकत - पंचायत राज चुनाव का तीसरा चरण

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में पंचायतराज के तीसरे चरण में 1 दिसंबर को कुशलगढ़ और सज्जनगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में चुनाव होगा. पंचायत राज चुनाव के तीसरे चरण में कुशलगढ़ और सज्जनगढ़ में होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तैद है.

Panchayat Raj election, पंचायत राज चुनाव 2020
कुशलगढ़ और सज्जनगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में 1 दिसंबर को होगा मतदान

By

Published : Nov 30, 2020, 12:14 PM IST

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा).पंचायतराज के तीसरे चरण में 1 दिसंबर को कुशलगढ़ और सज्जनगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में चुनाव होगा. तीसरे चरण के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के आला नेता अपना पूरा जोर लगा रहे हैं.

पढ़ेंःकोरोना से जंग लड़ते हारी किरण माहेश्वरी, गुड़गांव के मेदांता में ली अंतिम सांस

वहीं, भारतीय ट्राईबल पार्टी से जुड़े निर्दलीय भी सघन जनसंपर्क में जुटे हैं. इन दोनों पंचायत समितियों में 34 वार्डों में कुल 117 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. कुल दो लाख 38 हजार 690 मतदाता मतदान करेंगे. सज्जनगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 59477 पुरुष और 58534 महिला मतदाता हैं. वहीं, कुशलगढ़ पंचायत समिति में 60 हजार 58 पुरुष और 60 हजार 621 महिला मतदाता हैं.

पंचायत राज चुनाव के तीसरे चरण में कुशलगढ़ और सज्जनगढ़ में होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तैद है. जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने कुशलगढ़ क्षेत्र के टिमेड़ा, बड़वाह बड़ी, निश्नावट, पोटलिया, वसूनी, काकनवानी, अखेपुर, बावलियापाड़ा, बड़ी सरवा, पाटन आदि गांवों के अति संवेदनशील और अन्य बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके अलावा उन्होंने भैरुपछाड़ और पाटन में अंतर राज्य सीमाओं का निरीक्षण किया.

पढ़ेंःReet Teacher Recruitment 2018 में नियुक्ति से वंचित बेरोजगारों को सीएम गहलोत की बड़ी सौगात

निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों पर अधिकारियों से सुरक्षा और अन्य मूलभूत आवश्यकताओं से संबंधित व्यवस्थाओं की पूरी जानकारी ली. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मतदान दिवस के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशक अनुसार सभी प्रकार के आवश्यक प्रबंधन करने के निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंधन की जानकारी ली. इस दौरान नायब तहसीलदार नितिन मेरावत, विकास अधिकारी पप्पूलाल मीणा, डीएसपी संदीपसिंह शक्तावत, सीआई प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे.

गौरतलब हैं कि कुशलगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुशलापाड़ा, बड़वास बड़ी, टीमेड़ा बड़ा, निश्नावट और वसूनी को अति संवेदनशील और पोटलिया को संवदेनशील घोषित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details