राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में कांग्रेस पार्षद पर पुलिस कार्रवाई से हड़कंप

बांसवाड़ा में कोतवाली थाना पुलिस सट्टेबाजी की आरोप में कांग्रेस पार्षद दोस्त मोहम्मद थाने ले गई. इस कार्रवाई भनक लगते ही जिला कांग्रेस में खलबली मच गई.

कोतवाली थाना, बांसवाड़ा

By

Published : Mar 16, 2019, 10:49 PM IST

बांसवाड़ा. कोतवाली थाना पुलिस सट्टेबाजी की आरोप में कांग्रेस पार्षद दोस्त मोहम्मद थाने ले गई. इस कार्रवाई भनक लगते ही जिला कांग्रेस में खलबली मच गई. बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए.


पुलिस की इस कार्रवाई से जिला कांग्रेस में खलबली मच गई. कई नेता कोतवाली पुलिस पहुंच गए. इस दौरान पुलिस ने दोस्त मोहम्मद से करीब आधा घंटे तक पूछताछ की. सट्टा कारोबार में जब उनकी भूमिका को प्रमाणित नहीं हुई तो पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया. वहीं इस दौरान थाने के बाहर कई कांग्रेस नेता अपने प्रभाव को इस्तेमाल करने में जुटे थे.

वीडियो


पुलिस ने पूछताछ के बाद पार्षद दोस्त मोहम्मद को छोड़ दिया. जब इस संबंध में मीडिया ने जब दोस्त मोहम्मद से बातचीत करने का प्रयास किया तो वे बिना कोई जवाब दिए वे निकल गए. कोतवाली थाना प्रभारी देवीलाल ने बताया कि सट्टेबाजी को लेकर दोस्त मोहम्मद के खिलाफ शिकायत की गई थी. सबूत के अभाव में उन्हें छोड़ दिया गया.

फिलहाल चुनावी माहौल में कांग्रेस पार्षद पर पुलिस की कार्रवाई ने अन्य पार्टियों को नई हवा दे दी है. शहर में राजनीतिक चर्चा का बाजार गर्म हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details