बांसवाड़ा.जनता कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन में लोगों के घरों से निकलने की प्रवृत्ति को देखते हुए आखिरकार जिला पुलिस हरकत में आ गई है. घरों से बाहर निकलने पर पुलिस लोगों से सख्ती के साथ पूछताछ कर रही है. ऐसे में शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. जगह-जगह पुलिस की नाकाबंदी को देखकर लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे है. नतीजा यह है कि पुराने शहर से लेकर नई कॉलोनी तक में विरानी नजर आई. वहीं पुलिस इस मामले में और भी कड़ाई बरतने जा रही है.
शहर में जगह-जगह बैरिकेड लगाकर सभी वाहन चालकों से घर से निकलने का कारण पुछा जा रहा है. हर बड़े सर्कल पर पुलिस नाकाबंदी बढ़ा दी गई. जिसके बाद लोग कम से कम घर से बाहर निकल रहें है. सोमवार शाम को इस तरह की पूछताछ के बाद मंगलवार को शहर के अधिकांश हिस्से में सन्नाटा पसरा रहा. गली मोहल्ले से लेकर चौराहा तिराहा तक इक्का-दुक्का लोग बाहर देखे गए. पुलिस भी ऐसे लोगों के साथ भी सख्ती के साथ पेश आ रही है.