राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा...गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार - Kotwali police arrested

जिले में गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने चोरी और नकबजनी की करीब दो दर्जन वारदातों का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.

अंतरराज्यीय चोर गिरोह, Interstate thief gang

By

Published : Oct 10, 2019, 11:07 PM IST

बांसवाड़ा. जिले में गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने चोरी और नकबजनी की करीब दो दर्जन वारदातों का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है. साथ ही आरोपियों से माल बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं.

अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा

जिले में लगातार चोरी और नकबजनी की वारदातों को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत की ओर से कोतवाल भैया लाल आंजना के नेतृत्व में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक नारायण सिंह, हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह, अमर सिंह, कांस्टेबल केशवलाल, राजेंद्र कुमार, महिपाल सिंह और राज तालाब के साथ ही सूरजपोल चौकी स्टाफ को शामिल करते हुए विशेष टीम गठित की गई.

पढ़ें:उदयपुर में नहीं थम रही चोरी की वारदात, पुलिस बनी मूकदर्शक

पुलिस टीम ने लगातार दो महीने की कोशिश के बाद भूंगरा थाना अंतर्गत खेड़ा बरा निवासी मुकेश पुत्र कालू मईडा, हरीश पुत्र कालू निनामा और पीपलावा निवासी सहदेव पुत्र रखिया निनामा और मिथुन पुत्र कचरिया मईडा को हिरासत में लिया और चारों से अलग-अलग पूछताछ की तो इन लोगों ने अपने अन्य साथियों के साथ बांसवाड़ा शहर, प्रतापपुर, उदयपुर और प्रतापगढ़ के अलावा पड़ोसी राज्यों मध्य प्रदेश, गुजरात के रतलाम, गोधरा, दाहोद, झाबुआ, शामलाजी, शहरों में पिछले डेढ़ साल के दौरान दो दर्जन वारदातों को अंजाम देना कबूल किया.

दुष्कर्म के आरोपियों ने वाहन चोरों का किया था खुलासा

सदर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की थी. पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि उनके गांव में भी कुछ लोग है जो आपराधिक गतिविधियां करते है. जिस पर पुलिस ने गंभीरता से जांच करते हुए वारदात स्थलों का दुबारा बारीकी से मुआयना किया और संदिग्ध मोबाइल नंबरों की पड़ताल की. जिसके बाद वाहन चोरी करने वाले गैंग पर कार्रवाई करते हुए गैंग के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया. फिलहाल, गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details