बांसवाड़ा. नगर निकाय चुनाव को देखते हुए जिला पुलिस की ओर से अवैध महुआ शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने इस कार्रवाई को बड़ी मात्रा में कच्ची शराब को नष्ट करते हुए पांच भटिया ध्वस्त की और चार जनों को हथकढ़ शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए मामले दर्ज किया. इसमें एक अड्डे का संचालक मौके से भाग निकला.
बता दें कि पुलिस ने जिला मुख्यालय से क्विक रिस्पांस टीम के जवानों के साथ तलवाड़ा चौकी में पड़ने वाले खराड़ी फला, शीला भीत, लालपुरा और नाथू खेड़ी आदि नगरों में कार्रवाई को अंजाम दिया. शीला भीत में एक अड्डे पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पंद्रह सौ लीटर वॉश नष्ट कर 30 लीटर हथकढ़ शराब के साथ सुखा नामक व्यक्ति को धर दबोचा. इसी प्रकार विठला चरपोटा के अड्डे से 1000 लीटर वॉश नष्ट करते हुए 30 लीटर शराब जप्त कर विठला को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें- बांसवाड़ा में 5 नए श्रमिक संगठन खड़े करेगा भारतीय मजदूर संघ